Mohini Ekadashi 2024 पर लगेंगी पक्की मोहिनी! 7 साड़ी पहनकर मोह लें मन
Other Lifestyle May 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सीक्विन वर्क वाइन साड़ी
वाइन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसपर सीक्विन वर्क हो रखा है, साथ ही उन्होंने इसे प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
सिफॉन साड़ी डिजाइन
गर्मी के मौसम में सिफॉन साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की रेड और पिंक एवरग्रीन लुक साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
कोट्स और मंत्रा रिटन साड़ी
इस येलो कलर की साड़ी में सोनम का लुक सिंपल और सोबर लग रहा है। इसके साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज स्टाइल और लाइट ज्वेलरी कैरी की है।
Image credits: social media
Hindi
डुअल कलर बनारसी साड़ी
एक्ट्रेस की ये रेड एंड येलो कलर की बनारसी साड़ी बेहतरीन लग रही है। उन्होंने जरी वर्क बॉर्डर साड़ी के साथ बॉर्डर कलर का ब्लाउज कैरी किया है, जो बेहतरीन लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल आइवरी साड़ी
ये व्हाइट कलर की साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। साड़ी पर लाल और ग्रे कलर के फूल का प्रिटेंड वर्क हुआ है साथ ही उनका ब्लाउज डिजाइन बहुत कमाल लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क साड़ी डिजाइन
सिल्क साड़ी एवरग्रीन पसंद किया जाता है। ये आपको हर मौके पर खूब रॉयल लुक देने का काम करती है। इस तरह की सिल्क की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
नेट साड़ी डिजाइन
एक बार फिर से नेट वर्क चलन में है। इस तरह की साड़ी आप घर के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।