Hindi

नूर ए जहां सी ढाएंगी कयामत! Heeramandi की 6 हीरोइनों सी चुनें 6 साड़ी

Hindi

बॉर्डर एंब्रायडरी जॉर्जेट साड़ी

इस तरह बॉर्डर एंब्रायडरी जॉर्जेट साड़ी लुक में आप पर्ल डिजाइन जूलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आसानी से 2,000 रुपये में मिल जाएगी और ये पहनने में भी शानदार लगेगी। 

Image credits: Our own
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

साटन साड़ी देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद करती है। वहीं इसमें अगर आपको हैवी और नया लुक चाहिए तो ब्लाउज के लिए रेडीमेड डिजाइन का वर्क वाला ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी पैटर्न ब्लैक साड़ी

आइकोनिक और एवरग्रीन लुक में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं ऐसी ब्लैक कलर की इस खूबसूरत बनारसी पैटर्न ब्लैक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी मार्केट में 2,500 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्विन साड़ी डिजाइन

एक बार फिर से सीक्विन वर्क चलन में है। इस तरह की साड़ी आप घर के किसी फंक्शन में भी पहन सकती हैं। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

आइवरी सिल्क साड़ी डिजाइन

सिल्क साड़ी एवरग्रीन पसंद किया जाता है। ऐसी आइवरी साड़ी डे फंक्शन की पहली चॉइस बनी हुई हैं। आपको मार्केट में ये लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

प्रिंटेड साड़ी वजन में काफी हल्की होती है। ऐसी खूबसूरत साड़ी आपको जॉर्जेट और सिल्क दोनों तरह में अलग-अलग क्वालिटी के फैब्रिक में साड़ी देखने को मिल जाएगी। 

Image credits: Our own

कुछ हटकर है पहनना, तो सेव करें सामंथा रुथ प्रभु के 8 ब्लाउज डिजाइन

चेहरे से टपकेगा नूर! 10 मुस्लिम हसिनाओं से सलवार कमीज में लगेंगी हूर

Mother's Day 2024: साड़ी-सूट नहीं, मदर्स डे पर मां को दें ये 8 गिफ्ट

Sikkim Sanglaphu Lake इतिहास में पहली बार खुली, जान लें कैसे यहां जाएं