Hindi

कुछ हटकर है पहनना, तो सेव करें सामंथा रुथ प्रभु के 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

समांथा का बोल्ड लुक

समांथा रुथ प्रभु एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के लिए जानी जाती है। साड़ी या लहंगे के साथ वो यूनिक और बोल्ड ब्लाउज पहनती है। जिसे देखकर आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक देता है। स्ट्रैप ब्लाउज का नेकलाइन काफी वाइल्ड रखा जाता है। इसके साथ आप चाहें तो हैवी नेकलेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रा स्टािल ब्लाउज

अगर आप साड़ी के साथ सुपर सेक्सी लुक पाना चाहती हैं तो फिर इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। ब्रा स्टाइल ब्लाउज के ऊपर आप सीक्वेंस या एंब्रॉयडरी वर्क करा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

स्लीवलेस पैटर्न में बने क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज इन दिनों यंग गर्ल की पहली पसंद बन गई है। राउंड नेक वाले इस ब्लाउज को आप स्कर्ट के साथ पहनकर ऊपर से जैकेट जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

फुल स्लीव्स ब्लाउज का नेकलाइन काफी डीप रखा गया है। लेकिन इसके ऊपर से नेट का फैब्रिक जोड़ा गया है जिसकी वजह से यह ब्लाउज बोल्ड होकर भी वैसा नजर नहीं आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप वाइल्ड नेक ब्लाउज डिजाइन

समांथा का यह ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड है। राउंडनेक को काफी डीप रखा गया है। जिसमें उनका क्लीवेज एरिया फ्लॉन्ट हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

फुलनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप एलिगेंट लुक पाना चाहती है तो प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं। हाफ स्लीव्स के साथ फुलनेक ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

छोटे नेकलाइन वाले इस ब्लाउज की खूबसूरती देखते ही बन रही है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज को आप कॉटन के किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: social media

चेहरे से टपकेगा नूर! 10 मुस्लिम हसिनाओं से सलवार कमीज में लगेंगी हूर

Mother's Day 2024: साड़ी-सूट नहीं, मदर्स डे पर मां को दें ये 8 गिफ्ट

Sikkim Sanglaphu Lake इतिहास में पहली बार खुली, जान लें कैसे यहां जाएं

Mohini Ekadashi 2024 पर लगेंगी पक्की मोहिनी! 7 साड़ी पहनकर मोह लें मन