शादी-पार्टी में जाने के लिए एक अच्छा व कंफर्टेबल एथनिक सूट लेने की सोच रही हैं। ये सूट आपको हर फंक्शन की हाईलाइट बना देगा और ग्लैम लुक देगा।
ये अनारकली विट पटियाला सूट पिंक, पर्पल और लेमन कलर कॉम्बिनेशन का है। जिस पर गोल्डन कलर का जरी वर्क किया गया है जो कि देखने में बहुत कमाल लग रहा है।
फ्लोरल में आजकल फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप इस तरह के सूट को पहनकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
इस तरह के सूट आपको फैब्रिक लेकर कस्टमाइज कराना पड़ेंगे। ये लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएंगे और आप अलग से गोटा स्टाइल का गरारा सूट बनवा सकती हैं।
इस तरह के लुक में आप स्लीव्स और फ्रॉक के घेरे के लिए कढ़ाई वर्क या लेस वर्क में डिजाइन करवा सकती हैं। ये आपको काफी रॉयल लुक देगा।
अनारकली में आजकल कलीदार या अनारकली डिजाइन के सूट में कई तरह का वर्क देखने को मिल जाएगा। इसमें सितारे वर्क से लेकर सीक्विन तक की डिजाइन मिल जाएंगी।
पाकिस्तानी सूट के नेकलाइन के लिए आप हैवी वर्क वाले डिजाइन को चुन सकती हैं। इसके लिए लेस वर्क को भी सिलेक्ट कर सकती हैं।
गर्मी के मौसम के लिए प्रिंटेड पैटर्न के सूट कैरी करने में काफी लाइट होते हैं। आप इन्हें कई तरह की वैराइटी में बनवा कैरी कर सकती हैं।
इसमें आप इस तरह के पैच वर्क की मदद लेकर कढ़ाई वर्क नेकलाइन पर करवा सकती हैं। ऐसे पेंपलम सूट आपकी हाइट को लंबा दिखाएंगे।
इस तरह का डिजाइन देखने में सोबर और डेली वियर में आसानी से कैरी किया जा सकता है। ऐसे कॉटन शरारा सूट आपके लुक में कमाल की सादगी जोड़ सकते हैं।
Mother's Day 2024: साड़ी-सूट नहीं, मदर्स डे पर मां को दें ये 8 गिफ्ट
Sikkim Sanglaphu Lake इतिहास में पहली बार खुली, जान लें कैसे यहां जाएं
Mohini Ekadashi 2024 पर लगेंगी पक्की मोहिनी! 7 साड़ी पहनकर मोह लें मन
लगेंगी मराठी मुलगी, जब पहनेंगी रेशमा शिंदे सी 10 साड़ी-ब्लाउज