Himanshi Khurana के 7 सूट से बढ़ेगा नूर, कुंवारी भी लगेगी सजी धजी हूर!
Other Lifestyle Jul 27 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
हिमांशी खुराना के लेटेस्ट सूट
आज हम आपको पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के बेस्ट सलवार सूट डिजाइन दिखा रहे हैं। इस तरह के सूट आप किसी भी फेस्टिवल के मौके पर अपने लिए बनवाकर पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पेंप्लम प्लाजो सूट
ज्यादातर लड़कियों के जहन में प्लाजो सूट का ख्याल आता है। लेकिन कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो पेस्टल शेड में पेंप्लम प्लाजो सूट डिजाइन बनवाएं। जो कि गोरी गर्ल्स पर परफेक्ट रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी बॉर्डर वर्क सूट
बात शादी की हो या फिर किसी अजीज पार्टी की। ऐसे हैवी लुक देने वाले जरी बॉर्डर वर्क सूट हर इवेंट के लिए एवरग्रीन है। इसके लिए आप हिमांशी के इस आला लुक को जरूर रीक्रिएट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल कुर्ती-पैंट सूट
हिमांशी के इस पर्पल रंग के सूट में आपका लुक भी तारीफ के काबिल लगेगा। अगर आप चाहे तो उनकी तरह सिंपल कुर्ती-पैंट सूट के साथ नेट का दुपट्टा पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चूड़ीदार व्हाइट सूट सेट
अगर आप चाहती हैं कि शादी-पार्टी में हर कोई लुक की तारीफ करें तो व्हाइट सूट ट्राई करें। इसमें हिमांशी भी बला की खूबसूरत लग रही हैं और मैचिंग दुपट्टा खूब जम रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट अनारकली सूट
हिमांशी खुराना का यह लॉन्ग वेलवेट अनारकली सूट किसी स्पेशल ओकेजन के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। मैचिंग दुपट्टा पेयर करने से ये खास अनारकली सूट आपकी लुक को रॉयल बना देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क लॉन्ग लेंथ सूट
अगर आप चाहे तो हिमांशी खुराना के जैसा यह रेड सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के हैवी वर्क लॉन्ग लेंथ सूट में आपका लुक बिल्कुल परफेक्ट लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड गोटा बॉर्डर सूट
अगर आप चाहे तो हिमांशी का यह ग्रीन प्रिंटेड गोटा बॉर्डर सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ग्रीन सूट में आपका लुक डीवा के जैसा लगेगा। साथ ही आपको सूदिंग लुक देने में मदद करेगा।