Hindi

37 की उम्र में लगेंगी हिना खान जैसी हसीन, चुनें 7 सूट डिजाइंस

Hindi

रॉकी जायसवाल की हुई हिना खान

हिना खान ने रॉकी जायसवाल से शादी करके अपने फैंस को हैरान कर दिया। अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड के साथ उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचाया और सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। 

Image credits: Instagram
Hindi

एथनिक वियर में हिना लगती हैं कमाल

हिना खान एथनिक वियर में बहुत ही सुंदर लगती हैं। सूट हो या फिर साड़ी उनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं। लाखों लड़कियां उनसे प्रेरणा लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग व्हाइट सूट

लॉन्ग व्हाइट सूट के साथ हिना ने रेड दुपट्टा जोड़ा है। सूट पर हैवी वर्क किया गया है वहीं दुपट्टे पर भी जरी की हैवी डिटेलिंग हैं। इस तरह के सूट किसी भी खास ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन शिमरी सूट

ऑलिव ग्रीन शिमरी सूट में हिना बहुत ही प्यारी लग रही हैं। सूट और दुपट्टे पर सिल्वर टच दिया गया है। इस तरह के सूट आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सूट

ग्रीन कलर के लॉन्ग सूट पर गोल्डन डिटेलिंग दी गई है। प्लेन सूट पर ये रिश्ता क्या कहलाता की अदाकारा ने प्रिटेंड मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक सूट

सिल्वर जरी वर्क से सजे लाइट पिंक सूट को हिना खान ने हैदराबादी स्टाइल में कैरी किया है। फुल स्लीव्स सूट में वो गॉर्जियस लग रही हैं। हर फंक्शन के लिए इस तरह का सूट परफेक्ट होता है।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

शॉर्ट हैवी वर्क पिंक सूट

प्लाजो पैंट के साथ हिना ने शॉर्ट पिंक सूट पहना है। सूट पर हैवी वर्क किया गया है। इस तरह के सूट पहनकर शादी या फिर पर्व त्योहार में लोगों का दिल जीत सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

चिकनकारी अनारकली सूट

हिना खान ने चिकनकारी पिंक अनारकली सूट पहनकर सोबर लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। घर हो या बाहर आप इस तरह के सूट को कभी भी कैरी कर सकती हैं। समर के लिए परफेक्ट आउटफिट है।

Image credits: Instagram

सहेली की भी नहीं हटेंगी नजरें, संगीत में पहनें 6 फ्रंट डीप नेक ब्लाउज

मिलेगा ‘WOW’ रिएक्शन, प्रियमणी की ये हेयरस्टाइल बना देगी आपको शोस्टॉपर

छोटे नाखून भी दिखेंगे खूब, चुनें 5 तरह के नेल आर्ट डिजाइन

राधिका मर्चेंट सी दिखेंगी डीसेंट Style, खास मौके पर चुनें 5 मेकअप लुक