राधिका मर्चेंट सी दिखेंगी डीसेंट Style, खास मौके पर चुनें 5 मेकअप लुक
Other Lifestyle Jun 04 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
न्यूड मेकअप ऑफिस लुक
राधिका की तरफ आप ऑफिस लुक के लिए न्यूड मेकअप लुक चुन सकती हैं। न्यूड लिपिस्टिक के साथ लाइट काजल राधिका का मेकअप लुक बैलेंस कर रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
डस्की मेकअप लुक
अगर आपकी स्किन डस्की है तो राधिका के मेकअप लुक को कॉपी कर सकते हैं। आपको लाइट के बजाय डार्क आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
नाक को करें हाईलाइट
राधिका मर्चेंट का फेस कंटूर उनके फेस पार्ट को उभार रहा है। नाक को हाईलाइट करने के लिए राधिका ने हाईलाइटर का यूज किया है।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका की तरह अपनाएं नैचुरल लुक
राधिका मर्चेंट की तरह नो मेकअप लुक में भी खूबसूरत लग सकती हैं। आपको नैचुरल मेकअप चाहिए तो फाउंडेशन, कंसीलर के के साथ लाइट आईशैडो लगाएं। साथ में लिपिस्टिक के बजाय लिपबाम यूज करें।