Pracchi Desai से सीखें जिंदगी के 7 जरूरी सबक, बनें अपनी जिंदगी की रानी
Other Lifestyle Jun 03 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Pinterest
Hindi
अपनी ज़िंदगी की रानी खुद बनें
प्राची कहती हैं,तुम अपनी ज़िंदगी की रानी हो। कभी ये मत सोचो कि तुम किसी से कम हो। लोग भले कुछ भी कहें, लेकिन खुद को ऊंचा रखो, जैसे कोई रानी अपने आत्मसम्मान के साथ खड़ी रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरूरत से ज्यादा दबाव ना लें
प्राची कहती है कि जिंदगी की दौड़ में रुककर सांस लेना भी उतना ही जरूरी है। काम करो, लेकिन उसे बोझ मत बनाओ। जर्नी को एन्जॉय करें।
Image credits: instagram
Hindi
आत्मविश्वासी और मजबूत सोच वाली बनो
इस दुनिया में हजारों राय मिलेंगी। लेकिन अगर आप अंदर से मजबूत हैं तो आप उन रायों को अनदेखा कर सकते हैं। सच्ची खुशी उसी में है कि आप खुद पर विश्वास रखें।
Image credits: instagram
Hindi
जोखिम लें, मौके बनाएं
टीवी से मूवी की तरह बढ़ने वाली अदाकारा कहती है कि सच्ची ग्रोथ उसी समय होती है जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हैं। जोखिम लेने से ही जिंदगी में असली रोमांच आता है।
Image credits: instagram
Hindi
खुद की तुलना दूसरों से न करें
प्राची मानती हैं कि तुलना खुशी की सबसे बड़ी चोर है। हर किसी का रास्ता और समय अलग होता है। अपने सफर को अपनाएं, और अपने मुताबिक आगे बढ़ें।
Image credits: Pinterest
Hindi
अपनी काबिलियत को पहचानें
प्राची का मानना है कि आपको खुद से बेहतर कोई नहीं जानता। खुद पर विश्वास रखें, लगातार मेहनत करें और जादू अपने आप होगा।
Image credits: insta- prachidesai
Hindi
जो चाहो, उस पर डटे रहो
प्राची देसाई कहती है कि जब आप जान लें कि आपको क्या चाहिए, तो उस पर पूरा ध्यान केंद्रित करें। लगातार प्रयास ही सफलता की असली कुंजी है।