Pakistani style suit देंगे नवाबी ठाठ, बकरीद पर लगें चांद का टुकड़ा
Other Lifestyle Jun 03 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी सूट्स बनेंगे बेस्ट चॉइस
बकरीद पर अगर आप पारंपरिक और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो पाकिस्तानी स्टाइल सूट्स बेस्ट चॉइस हैं। इन सूट्स में ग्रेस, नवाबी ठाठ और रॉयल टच साथ में मिलता है।
Image credits: Pinterest- Arabicattire
Hindi
चिकनकारी वर्क पाकिस्तानी सूट सेट
लाइट मिंट, रोज पिंक या ऑफ व्हाइट जैसे कलर में आप ईद के लिए ऐसा सिंपल चिकनकारी वर्क पाकिस्तानी सूट सेट चुनें। कुर्ते पर चिकनकारी या थ्रेड वर्क लुक कमाल का रॉयल लगेगा।
Image credits: Pinterest- Online shop
Hindi
नेट मिक्स ऑर्गेंजा स्टाइल सूट
ये नेट मिक्स ऑर्गेंजा स्टाइल सूट नवाबी स्टाइल का परफेक्ट सिंबल है। इसमें फ्लोई कुर्ता बनवाएं, जिसके हैंडवर्क या लैस हो। इसके साथ चूड़ीदार और मिरर वर्क दुपट्टा परफेक्ट लगेगा।
Image credits: Pinterest- khizra Khan
Hindi
स्ट्रेट कुर्ता फ्लोलर वर्क सूट
जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक में आप इस तरह का स्ट्रेट कुर्ता फ्लोलर वर्क सूट चुनें। जिसमें हल्का वर्क हो। इसे मैचिंग सिगरेट पैंट और ऑर्गेन्जा के दुपट्टे के साथ पहनें।
Image credits: Pinterest- syed salim
Hindi
धोती पैंट साटन कुर्ता सेट
आप चाहें तो साइड कट वाले साटन शॉर्ट कुर्ते के साथ धोती पैंट को टीम करें। कुर्ते में कटदाना या सिक्विन डिटेलिंग हो और दुपट्टा सिंपल या मेटैलिक शेड में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुर्ता-पैंट विद नेट एम्ब्रॉयडरी
कुछ एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो हाई नेक लाइन वाला कुर्ता रखें जिसमें सिर्फ कॉलर और बाजू पर कढ़ाई हो। इसे नेट एंब्रायडरी लेस से हाईलाइट कराएं। साथ में मैचिंग स्ट्रेट पैंट पहनें।