खर्चा बचाएं, सिर्फ 300 में बनवाएं Soundarya Sharma से 5 ब्लाउज
Other Lifestyle Jun 03 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
6 बजट-फ्रेंडली ब्लाउज डिजाइन
कम बजट में स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं, तो एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेंगे। आप इन्हें सिर्फ ₹300 में लोकल टेलर या बुटीक से बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप वी नेक स्लिवलेस ब्लाउज
सिंपल कॉटन या आर्ट सिल्क फैब्रिक से आप ऐसा डीप वी-नेक ब्लाउज बनवाकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं। पार्टी वियर साड़ी के साथ इसे पहनें। ये डिजाइन कम दाम में हाई-फैशन लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडर्ड फुल स्लीव ब्लाउज
पार्टी वियर में ऐसा एंब्रायडर्ड फुल स्लीव ब्लाउज कमाल लगेगा। सिल्कफैब्रिक में ये खूबसूरत लगेगा। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन है, इसे प्लेन साड़ी या स्कर्ट के साथ पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क राउंड नेक ब्लाउज
थोड़ा सा रॉयल लुक चाहती हैं तो जरी वर्क राउंड नेक ब्लाउज चुनें। इसे आप कंट्रास्ट साड़ी के साथ कैरी करें। बस फैब्रिक का थोड़ा टेक्सचर ध्यान में रखें, ताकि वो ट्रेंडी लगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
सौंदर्या का ये फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। यह डिजाइन आपको रेगुलर बुटीक से बेहद कम दाम में मिल जाएगा। इसे आप प्लेन साटन या रॉ सिल्क फैब्रिक में भी बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
साटन सिल्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको थोड़ा हटकर पहनना पसंद है, तो ऐसा ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। साटन में ये बहुत कम बजट में बन सकता है और पार्टी वियर साड़ी के साथ कमाल का लगेगा।