Hindi

पार्टी में दिखना है सेक्सी, तो हिना खान के वेस्टर्न लुक्स से लें टिप्स

Hindi

हिना खान का वी-नेक शिमरी गाउन

हिना खान मस्टर्ड कलर के वी-नेक शिमरी गाउन में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।ईयरिंग और न्यूड मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है। अदाकारा ने बालों को मेसी लुक दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का बॉडीकॉन ड्रेस

हिना खान ब्लैक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। डिप नेक को नेट से कवर किया गया है।सिल्वर ईयरिंग और हैवी मेकअप से अदाकारा ने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक टॉप-स्कर्ट

हिना खान ब्राउन कलर के हॉल्टर नेक टॉप-स्कर्ट पहनकर सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया था। इस आउटफिट लुक को कंप्लीट करने के लिए अदाकारा ने लाइट मेकअप कर रखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान जंप सूट लुक

हिना ब्लू कलर का शिमरी बैकलेस जंपसूट में ग्लैमरस लग रही हैं। लुक को उन्होंने सटल बेस, ब्राउनिश ग्लॉसी लिपस्टिक और ब्लू स्मोकी आईज से कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का वन पीस ड्रेस

हिना खान रेड कलर के प्रिटेंड टाइट वनपीस में काफी सुंदर लग रही हैं।डीप नेक और फुल स्लीव इस आउटफिट को एक अलग ही लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का बॉसी लुक

हिना खान थाई वनपीस के साथ ब्राउन कलर का कोट कैरी किया है। इसमें वो बॉसी लुक में नजर आ रही हैं।ऑफिस की पार्टी के लिए अदाकारा का यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का बॉडीकॉन ड्रेस

हिना खान नेवी कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं। उन्होंने इस आउटफिट के साथ सॉफ्ट कर्ली हेयर किया हुआ है। मेकअप उन्होंने न्यूड रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का शिमरी गाउन

हिना खान सिल्वर कलर की शिमरी वी-नेक गाउन में काफी सुंदर लग रही हैं।छोटी सी ईयरिंग और न्यूड मेकअप के जरिए उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का रेड लुक

ये रिश्ता क्या कहलाता फेम हिना खान रेड कलर के नेट गाउन में काफी हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस गाउन के साथ बोल्ड मेकअप किया है। बालों का बन बनाया हुआ है।

Image credits: Instagram

भारत में हैं ये 5 न्यूड बीच, बिना कपड़ों के लहरों का ले सकते हैं मजा

Mother's Day पर मॉम के साथ घूमने के लिए भारत की 10 बेस्ट जगह

ऑफिस के लिए परफेक्ट है परिणीति चोपड़ा के ये 10 Co-ord Suit लुक्स

बेहद क्लासी है 'आदिपुरुष' में सीता बनी कृति सेनन का साड़ी लुक्स