Hindi

हॉलीवुड की ये सेलेब्स ब्रेस्ट मिल्क से स्किन को बनाए रखती हैं जवां

Hindi

हैल्सी का स्किन केयर सीक्रेट

हॉलीवुड सिंगर हैल्सी अपनी स्किन की देखभाल के लिए खुद का ब्रेस्ट मिल्क चेहरे पर लगाती हैं। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेस्ट मिल्क से चेहरा रहता है जवां

हैल्सी बताती हैं कि ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल चेहरे को और चमकदार बनाता है। सिंगर अपनी त्वचा को अच्छा दिखाने के लिए काफी समय देने के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेस्ट मिल्क में ब्यूटी सीक्रेट

हैल्सी बताती हैं कि ब्रेस्ट मिल्क में अब तक का सबसे अच्छा त्वचा देखभाल घटक है क्योंकि यह एंटी-ऑक्सीडेंट और गुड फैट और अन्य पोषक तत्वों से भरा है। जो स्किन को जवां रखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

एक बच्चे की मां हैल्सी

28 साल की हैल्सी 2021 में पहले बच्चे की मां बनीं। लेखक-निर्माता प्रेमी एलेव आयडिन के साथ ये बच्चा हुआ। लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रंग में क्या रखा है

हमारे यहां सुंदरता का पैमाना गोरेपन को मान लिया गया है। लेकिन कई जगहों पर ब्लैक कलर भी खूबसूरती की पहचान हैं। हॉलीवुड अदाकारा जोडी टर्नर-स्मिथ उन्हीं में से एक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Jodi Turner Smith कौन हैं

जोडी टर्नर-स्मिथ अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। इनका स्किन टोन डीप-डार्क है। उन्होंने एक्टिंग में एक खास मुकाम हासिल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जोडी को बोल्ड मेकअप है पसंद

डार्क स्किन टोन के कारण जोडी हमेशा ही बोल्ड मेकअप करती हैं। वे डार्क कलर की लिपिस्टिक यूज करती हैं। आई मेकअप भी काफी डीप होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

जोडी का स्किन केयर

जोडी स्किन पर कम प्रोडक्ट लगाती हैं। इन्हें नेचुरल प्रॉडक्ट्स बहुत पसंद है। घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेस्ट मिल्क लगाती है चेहरे पर

जोडी स्मिथ फ्लॉलेस और एक्ने फ्री स्किन के लिए ब्रेस्ट मिल्क का उपयोग करती हैं। एक इंटरव्यू में बताया था कि ब्रेस्ट मिल्क को फेस सीरम के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाती हैं

Image credits: Getty

समर वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है नोरा फतेही के ये 10 आउटफिट

इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को पसंद है इंडियन ब्रेकफास्ट

कौन है नीता अंबानी का मेकअप आर्टिस्ट , जिसे मिलती है लाखों की सैलरी

BTFW 2023 में भूमि पेडनेकर समेत 10 एक्ट्रेस का HOT लुक मदहोश करने वाला