Hindi

कांसे बर्तन को सोने सा चमकाने का तरीका,₹2 की चीज से बनेगा काम

Hindi

कांसे के बर्तन को साफ करने का तरीका

कांसे के बर्तन बहुत जल्दी काले पड़ जाते हैं। इसे सोने जैसा चमकाने के लिए आप ₹2 के शैंपू के पाउच से इसे साफ कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शैंपू से कांसे के बर्तन चमकाने का तरीका

कांसे के बर्तन में शैंपू का एक पाउच पूरा डालकर इसे अच्छी तरह से मिलकर दो-तीन मिनट के लिए छोड़ दें, फिर एक पुराने टूथब्रश की मदद से इसे घिसकर साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

नींबू से चमकाएं कांसे के बर्तन

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो कांसे के बर्तन को नया और चमकाने में मदद करता है। एक चम्मच नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर कांसे के बर्तन पर लगाकर इसे अच्छी तरह से घिस लें।

Image credits: social media
Hindi

टमाटर के पल्प का करें इस्तेमाल

एक टमाटर को बीच से आधा काट लें और इसे डायरेक्ट बर्तन पर रगड़े। ऐसा करने से कांसे के दाग और धूल के निशान मिटाने में मदद मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

सिरका और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

एक कटोरी व्हाइट विनेगर में बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कांसे के बर्तन पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़े। ऐसा करने से कांसे के पुराने बर्तनों में चमक लौट आती है।

Image credits: social media
Hindi

आटे के चोकर का करें इस्तेमाल

आटे का चोकर यानी कि बचा हुआ मोटा आटा लेकर उसमें सिरका और नमक मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और कांसे के बर्तनों पर लगाकर 2-5 मिनट तक के लिए रख दें, फिर इसे घिसकर साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

इमली के पल्प से करें साफ

इमली को इस्तेमाल करने के बाद इसका जो गूदा बच जाता है, उसे कांसे के बर्तनों पर लगाकर छोड़ दें। फिर एक स्क्रब की मदद से घिसकर साफ करें।

Image credits: social media

स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, 7 Styling Tips से पहनें Banarasi Saree

सालभर तरक्की और खुशियां चाहिए? 2025 से पहले लाएं ये लकी प्लांट्स!

500रु में लगेंगी हुस्न की रानी ! ऑफिस के लिए खरीदें Woolen Salwar Suit

पल्लू से बंधे घूमेंगे पिया, पहनें मृणाल ठाकुर सी बनारसी+सिल्क साड़ी