Hindi

कानों से पहुंचती ठंडी हवा कर सकती है बीमार, इन 6 स्टाइल में ढक लें कान

Hindi

हुड स्कार्फ

ठंड में कानों से ठंडी हवा जाती है और व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। आपको ऑनलाइन हुड स्कार्फ खरीदने चाहिए, जो कॉलेज गोइंग गर्ल को खूबसूरत दिखाएंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

इयर वार्मर हैडबैंड्स

हर उम्र के लोगों को इयर वार्मर हैडबैंड्स बेहद पसंद आते हं। इन्हें कानों में लगाकर गर्माहट पाई जा सकती है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्लाउची बीनी

अगह बालों को खुला रखना है तो आप सिर और कानों को गर्माहट पहुंचाने के लिए स्लाउची बीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

वुमन मफलर

वुमन मफलर आपको आसानी से फैंसी डिजाइन में मिल जाएंगे। आप इन्हें सिर या गले में स्टाइल से डाल सकते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

कानों के लिए इयरमफ्स

आजकल गर्ल्स के बीच इयरमफ्स का भी खूब फैशन चल रहा है। आप ड्रेस से मैचिंग इयरमफ्स भी खरीद सकते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

इयर वार्मर स्कार्फ

कानों को गर्म करने के लिए कम दाम में कुछ खरीदना है तो इयर वार्मर स्कार्फ खरीदें। ये आपको 200 रु के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: PINTEREST

कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लगने की चाहत होगी पूरी, ट्राई करें 7 काफ्तान

महफिल में दिखेगी नवाबी, चुनें अदिति राव हैदरी से 7 शरारा को-आर्ड सेट

तुलसी विवाह में सज जाएं नई दुल्हन सी, पहनें 6 रंग की डिफरेंट बांधनी साड़ी

रुबीना दिलैक सी 7 साड़ी पहन, बहुरिया दिखाएगी ठाठ, सास लेंगी बलैया