नवरात्रि पर डांडिया करने के दौरान आप अपने लहंगे को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की फ्री हैंड चुन्नी ड्रेप करें। आगे छोटा सा पल्लू लें, पीछे से इसे लहंगे में पिन अप करें।
चुन्नी के एक कॉर्नर को अपनी कमर पर खोंचें, फिर इसे पीछे ले जाकर लहंगे पर टक कर लें। यह चुन्नी ड्रेप भी बहुत खूबसूरत लगती है।
अगर आप लहंगे में जी खोल कर डांस करना चाहती हैं, तो इस तरीके से प्लीट्स बनाकर चुन्नी को गले से डालें और सामने से एक बेल्ट लगाकर इसे टाई करें।
अगर आपका लहंगा और ब्लाउज बहुत हैवी है, तो उसके साथ आप चुनरी प्रिंट की सिंपल सी चुन्नी कैरी कर सकती हैं। इसके एक कोने को सामने कमर पर खोंचें और दूसरे पल्लू को घूमाकर कमर पर लगाएं।
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप लहंगे के ऊपर क्रॉप टॉप पहने और चुन्नी को पीछे से श्रग की तरह ड्रेप करें। एक पिन से स्लीव्स को सिक्योर करें और एकदम क्लासी लुक पाएं।
धोती या लहंगे पर इंफिनिटी ड्रेप पल्लू भी बहुत स्टाइलिश लगता है। इसमें शोल्डर पर चुन्नी के एक हिस्से से दूसरे हिस्से को पिन अप करें और नीचे से सुंदर सा फॉल पाएं।
डांडिया नाइट में अगर आप चुन्नी को गिरने से बचाना चाहती हैं, तो इस तरीके से प्लीट्स बनाएं और फ्रंट में एक वी देकर पिन अप करें। यह डिजाइन भी सिंपल बट बहुत खूबसूरत लगता है।