बचा लें हजारों, पुरानी साड़ी से 500 रुपए में बना लें ये 8 सुंदर सूट
Other Lifestyle Oct 01 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest.com
Hindi
येलो साड़ी से प्लाजो सूट
घर में अगर मम्मी की पुरानी येलो पुरानी साड़ी पड़ी है तो आप इस तरह से सूट डिजाइन करा सकी हैं। प्लाजों के साथ शॉर्ट कुर्ती सिलवाएं और बीच में इस तरह लेस लगवा लें।
Image credits: pinterest.com
Hindi
फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी से सूट
फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी से आप लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। सूट पर लेस का काम करा लें। इस तरह का सूट बनवाने में 500 रुपए से कम ही टेलर भैया लेंगे।
Image credits: pinterest.com
Hindi
आलिया कट सूट डिजाइन
आलिया कट सूट डिजाइन भी आप साड़ी से बनवा सकती हैं। प्लेन साड़ी से जब सूट बनवा रही हैं तो लेस जरूर लगाएं। ये काफी सुंदर लुक क्रिएट करता है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
ब्लू रेशम वर्क साड़ी से सूट
ब्लू कलर के साड़ी पर अगर कुछ तरह का रेशम का काम किया गया है तो फिर सूट काफी सुंदर बनकर तैयार होगी। फ्रंट में आप कढ़ाई वाला हिस्सा रखें। पजामा बनाने के लिए अलग से कपड़ा लाएं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
प्लेटेड अनारकली सूट
मम्मी का कांजीवरम या सिल्क साड़ी से आप प्लेटेड अनारकली सूट सिलवा सकती हैं। सूट को स्टाइल करने के लिए आप अलग से दुपट्टा लेकर साड़ी के बॉर्डर उसपर जोड़कर मैचिंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
व्हाइट कॉटन साड़ी से सूट
व्हाइट कलर या फिर प्रिटेंड कॉटन साड़ी से आप इस तरह से सूट डिजाइन करा सकती हैं। 300 से 500 रुपए के बीच सूट सिलकर तैयार हो जाएगी।
Image credits: pinterest.com
Hindi
प्रिटेंड साड़ी से सूट
मम्मी के पुरानी साड़ी से आप इस तरह से लॉन्ग सूट सिलवा सकती हैं। इस तरह का सूट आपको 1000 रुपए में मिल जाएगा। लेकिन अगर सिलवाती हैं तो 500 में सिल जाएगा और फिटिंग भी सही होगी।