बैग्स के ये कलेक्शन होंगे तो ऑफिस से पार्टी तक, हर जगह छा जाएंगे आप
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें बैग्स के लेटेस्ट डिजाइन
यहां आपको मिलेगा लेटेस्ट बैग डिजाइन्स जो आपके हर लुक को कंप्लीट करेंगे। Petite बैग से लेकर क्लासी टोट बैग तक, यहाँ हर ओकेजन के लिए बैग्स की है लेटेस्ट कलैक्शन।
Image credits: Instagram
Hindi
Petite बैग
Petite बैग एक तरह से लेदर पोटली बैग की तरह है, जिसे आप मार्केट, आउटिंग और ट्रिप के लिए ले जा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लींग बैग
अनुष्का शर्मा की ये येलो स्लींग बैग बहुत क्लासी और डिसेंट लग रहा है, इस बैग को आप कहीं भी किसी भी ओकेजन के लिए लेकर जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक हैंड बैग है कमाल
अनुष्का शर्मा के इस बैग को आप आप 1500 से 2500 तक के दाम में खरीद सकते हैं, यह आपके ऑफिस कॉलेज और किसी आउटिंग के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
पीच कलर हैंड बैग
पीच कलर की ये बैग आपके सभी तरह के आउटफिट के साथ मैच हो जाएगी, इसे आप कॉलेज और ऑफिस दोनों जगह के लिए खरीद सकते हैं, यह बैग भी आपके बजट के अंदर आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
क्लासी ब्लैक हैंड बैग
ब्लैक कलर का हैंड बैग, स्लींग बैग, टोट बैग और क्लच ये सभी आपके किसी भी आउट फिट के साथ आ जाएंगे और इस कलर का बैग इतना क्लासी और एलिगेंट लगता है कि इसे सबी पसंद करते हैं।