Hindi

दुर्गा पूजा में दिखाएं सादगी वाला स्वैग, चुनें सोहा अली से 9 ब्लाउज

Hindi

एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज

एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज को हम काफी समय से ट्रेंड में देख रहे हैं। इस तरह का ब्‍लाउज आप शिफॉन और कॉटन साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। ये सिंपल और एवरग्रीन पैटर्न हैं।

Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi

चोली पैटर्न प्रिंटेड ब्लाउज

आपको चोली पैटर्न प्रिंटेड ब्लाउज में व्‍हाइट ही नहीं बल्कि और कलर्स भी मिल जाएंगे। आप इन्‍हें कई साड़ियों के साथ क्‍लब करके सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi

डीप नेक पर्ल लटकन ब्लाउज

ऐसे डीप नेक पर्ल लटकन ब्लाउज पार्टी वियर लुक देते हैं। साथ ही ये सोबर लगते हैं और हर फिगर पर जमते हैं। ऐसे ब्‍लाउज टेलर से स्टिच कराएंगी तो सही फिटिंग मिलेगी।

Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi

बोट नेक ब्रॉड नेक ब्लाउज

इस तरह के बोट नेक ब्रॉड नेक ब्लाउज आपको 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। इनको साड़ी से लेकर लहंगा तक पर आसानी से पेयर किया जा सकता है। 

Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi

ब्रॉस लेस वर्क वीनेक ब्लाउज

कॉटन प्रिंटेड पारंपरिक कला का एक बहुत ही खूबसूरत उदाहरण है। बाजार में आपको इस प्रिंट में साड़ी और ब्‍लाउज दोनों ही मिल जाएंगे। आप इसे ब्रॉस लेस लगाकर हैवी बना सकती हैं।

Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi

मिरर वर्क सेमी स्लीव ब्लाउज

इस तरह के मिरर वर्क सेमी स्लीव ब्लाउज 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में वर्क के हिसाब से मिल जाएंगे। इन्‍हें आप कॉटन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ क्‍लब करके पहन सकती हैं।

Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi

एल्बोलेंथ स्लीव सिल्क ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता। आप ऐसा फैब्रिक लेकर भी एल्बोलेंथ स्लीव सिल्क ब्लाउज बनवा सकती हैं और उन्‍हें किसी भी साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। 

Image Credits: Soha Ali Khan/instagram