Hindi

बढ़ जाएगी आपके पैरों की शोभा, जब पहनेंगी बिछिया की ये 5 डिजाइन

Hindi

देखें बिछिया की ये 5 लेटेस्ट डिजाइन

बिछिया की ये डिजाइन सिंपल और एलिगेंट है, जानें कौन सी डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में लगाएगी चार चांद। व्हाइट स्टोन से लेकर घुंघरू वाली डिजाइन तक, हर बिछिया में है कुछ खास।

Image credits: Instatgram
Hindi

अंगूठे के लिए बिछिया डिजाइन

पैरों की उंगलियां ही नहीं बिछिया की इस शानदार डिजाइन और नग से आपके पैर और अंगूठे चमक उठेंगे।

Image credits: Instatgram
Hindi

व्हाइट स्टोन बिछिया डिजाइन

बिछिया में और रंग के स्टोन तो अच्छे से लगते ही हैं, लेकिन व्हाइट स्टोन की चमक कुछ और ही होती है। ये रंग आपके सभी रंग की साड़ी, सूट और आउटफिट के साथ मैच होगी।

Image credits: Instatgram
Hindi

5 फिंगर बिछिया सेट

बिछिया की ये दो डिजाइन आपके एक या दो नहीं बल्कि ये आपके पांचों उंगलियों के लिए है। आप चाहें तो अपनी इच्छा के अनुसार एक या दो उंगलियों में बी पहन सकती हैं।

Image credits: Instatgram
Hindi

सिंपल बिछिया डिजाइन

बिछिया की ये दो डिजाइन बेहद सिंपल और सुंदर है, इस डिजाइन को आप ऑफिस या किसी सिंपल साड़ी के साथ पेयर करती हैं, तो आपके पांव पर काफी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instatgram
Hindi

3 सेट बिछिया डिजाइन

बिछिया की ये डिजाइन आपके तीनों उंगलियों के लिए बहुत सुंदर सेट है। इसमें लगी ये घूंघरू आपके पांव और उंगलियों की शोभा 4 गुना तक बढ़ जाएगी।

Image credits: Instatgram

दरिद्रता का होगा घर में वास! बिस्तर में खाने से होती हैं 6 परेशानियां

चाणक्य नीति: कोई भी काम शुरू करने से पहले खुद से जरूर पूछें ये 3 सवाल

हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी मेहंदी की ये 5 आसान डिजाइन

कांजीवरम साड़ियों के 7 टाइप, जिन्हें पहनते ही झलकती है अमीरी