बढ़ जाएगी आपके पैरों की शोभा, जब पहनेंगी बिछिया की ये 5 डिजाइन
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instatgram
Hindi
देखें बिछिया की ये 5 लेटेस्ट डिजाइन
बिछिया की ये डिजाइन सिंपल और एलिगेंट है, जानें कौन सी डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में लगाएगी चार चांद। व्हाइट स्टोन से लेकर घुंघरू वाली डिजाइन तक, हर बिछिया में है कुछ खास।
Image credits: Instatgram
Hindi
अंगूठे के लिए बिछिया डिजाइन
पैरों की उंगलियां ही नहीं बिछिया की इस शानदार डिजाइन और नग से आपके पैर और अंगूठे चमक उठेंगे।
Image credits: Instatgram
Hindi
व्हाइट स्टोन बिछिया डिजाइन
बिछिया में और रंग के स्टोन तो अच्छे से लगते ही हैं, लेकिन व्हाइट स्टोन की चमक कुछ और ही होती है। ये रंग आपके सभी रंग की साड़ी, सूट और आउटफिट के साथ मैच होगी।
Image credits: Instatgram
Hindi
5 फिंगर बिछिया सेट
बिछिया की ये दो डिजाइन आपके एक या दो नहीं बल्कि ये आपके पांचों उंगलियों के लिए है। आप चाहें तो अपनी इच्छा के अनुसार एक या दो उंगलियों में बी पहन सकती हैं।
Image credits: Instatgram
Hindi
सिंपल बिछिया डिजाइन
बिछिया की ये दो डिजाइन बेहद सिंपल और सुंदर है, इस डिजाइन को आप ऑफिस या किसी सिंपल साड़ी के साथ पेयर करती हैं, तो आपके पांव पर काफी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instatgram
Hindi
3 सेट बिछिया डिजाइन
बिछिया की ये डिजाइन आपके तीनों उंगलियों के लिए बहुत सुंदर सेट है। इसमें लगी ये घूंघरू आपके पांव और उंगलियों की शोभा 4 गुना तक बढ़ जाएगी।