कांजीवरम साड़ियों के 7 टाइप, जिन्हें पहनते ही झलकती है अमीरी
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल कांजीवरम
ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ियां अपने भारी, शानदार टच के लिए जानी जाती हैं। इन साड़ियों में इंट्रीकेट कढ़ाई होती है जो समृद्धि और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कोरवई कांजीवरम
कोरवई कांजीवरम साड़ियां पारंपरिक हैंडक्राफ्ट का एक प्रमाण हैं। इसमें साड़ी की बॉडी और पल्लू को अलग-अलग बुना जाता है, जिससे रंग और डिजाइन में क्रिएटिविटी मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
टिशू सिल्क कांजीवरम
टिशू सिल्क कांजीवरम गर्मियों के फेस्टिवल और शादियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। टिशू सिल्क की नाजुक बनावट होती है। ये हल्के होती हैं और इनको संभालना आसान रहता हैं।
Image credits: flipkart
Hindi
जरी ब्रोकेड
जरी ब्रोकेड कांजीवरम साड़ियां भव्य डिटेल और शानदार चमक के लिए जानी जाती हैं। ये सोने या चांदी के धागों से कढ़ी होती हैं। मोर और मंदिर डिजाइन साड़ी की शान बढ़ाते हैं।
Image credits: shobitam
Hindi
बिना बॉर्डर वाली कांजीवरन
बिना बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ियां अलग होती हैं, क्योंकि इसमें पारंपरिक चौड़ा बॉर्डर नहीं होता। इसके बजाय, ये साड़ियां इंट्रीकेट बॉडी डिजाइन पर जोर देती हैं।
Image credits: Karagiri
Hindi
थ्रेड ब्रोकेड
थ्रेड ब्रोकेड कांजीवरम साड़ियों पर शानदार बुनाई होती हैं। शुद्ध सोने या चांदी के धागों को रेशम के साथ जटिल तरीके से जोड़ा जाता है। सुंदर रंगों और जटिल पैटर्न खूबसूरती बढ़ाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पट्टुपेटु कांजीवरम
पट्टुपेटु कांजीवरम साड़ियों की विशेषता छोटे गोल डिजाइन से होती है जिन्हें बुट्टी के रूप में जाना जाता है, जिन्हें कपड़े में सावधानीपूर्वक बुना जाता है। ये नाजुक स्पर्श जोड़ते हैं।