Hindi

कांजीवरम साड़ियों के 7 टाइप, जिन्हें पहनते ही झलकती है अमीरी

Hindi

ट्रेडिशनल कांजीवरम

ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ियां अपने भारी, शानदार टच के लिए जानी जाती हैं। इन साड़ियों में इंट्रीकेट कढ़ाई होती है जो समृद्धि और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोरवई कांजीवरम

कोरवई कांजीवरम साड़ियां पारंपरिक हैंडक्राफ्ट का एक प्रमाण हैं। इसमें साड़ी की बॉडी और पल्लू को अलग-अलग बुना जाता है, जिससे रंग और डिजाइन में क्रिएटिविटी मिलती है। 

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सिल्क कांजीवरम

टिशू सिल्क कांजीवरम गर्मियों के फेस्टिवल और शादियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। टिशू सिल्क की नाजुक बनावट होती है। ये हल्के होती हैं और इनको संभालना आसान रहता हैं।

Image credits: flipkart
Hindi

जरी ब्रोकेड

जरी ब्रोकेड कांजीवरम साड़ियां भव्य डिटेल और शानदार चमक के लिए जानी जाती हैं। ये सोने या चांदी के धागों से कढ़ी होती हैं। मोर और मंदिर डिजाइन साड़ी की शान बढ़ाते हैं।

Image credits: shobitam
Hindi

बिना बॉर्डर वाली कांजीवरन

बिना बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ियां अलग होती हैं, क्योंकि इसमें पारंपरिक चौड़ा बॉर्डर नहीं होता। इसके बजाय, ये साड़ियां इंट्रीकेट बॉडी डिजाइन पर जोर देती हैं। 

Image credits: Karagiri
Hindi

थ्रेड ब्रोकेड

थ्रेड ब्रोकेड कांजीवरम साड़ियों पर शानदार बुनाई होती हैं। शुद्ध सोने या चांदी के धागों को रेशम के साथ जटिल तरीके से जोड़ा जाता है। सुंदर रंगों और जटिल पैटर्न खूबसूरती बढ़ाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पट्टुपेटु कांजीवरम

पट्टुपेटु कांजीवरम साड़ियों की विशेषता छोटे गोल डिजाइन से होती है जिन्हें बुट्टी के रूप में जाना जाता है, जिन्हें कपड़े में सावधानीपूर्वक बुना जाता है। ये नाजुक स्पर्श जोड़ते हैं।

Image credits: shobitam

दिवाली से पहले चमक जाएंगे सारे नल, क्लीनिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स

सिल्वर-गोल्ड हुए Old! करवा चौथ में पहनें 7 ट्रेंडी Bronze Copper Saree

नवरात्रि में बनाएं रंगोली की ये 6 शानदार डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

भूल-जाएंगी सूट-साड़ी, दिवाली पर पहनें काव्या जैसे आउटफिट