दिवाली से पहले चमक जाएंगे सारे नल, क्लीनिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
कैसे साफ करें नलों के जिद्दी दाग
अक्सर बाथरूम या किचन सिंक के नल में जिद्दी निशान बन जाते हैं, जिन्हें साफ करना बहुत कठिन होता है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तरीके जिससे आप 5 मिनट में इसे साफ कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
नींबू से करें नल साफ
नींबू के छिलकों का इस्तेमाल आप नल को साफ करने में कर सकते हैं। अगर नल पर पानी की जिद्दी निशान है तो इस पर 2 मिनट नींबू को घिसे और फिर इसे साफ कर लें।
Image credits: Freepik
Hindi
इस तरह चमक जाएगा नल
अगर आप अपने नल को नया जैसे चमकाना चाहते हैं, तो पानी में लिक्विड डिटर्जेंट घोलकर इससे नल को साफ करने से सारे दाग गायब हो जाएंगे और नल चमकने लगेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
बेकिंग सोडा और चूना का करें इस्तेमाल
एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच चूने का पाउडर मिला दें। इस पेस्ट को 5 मिनट के लिए नल पर लगा कर रख दें। स्क्रबर की मदद से इसे साफ करें, इससे नल पर लगे जंग के दाग साफ हो जाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
नमक का करें इस्तेमाल
नमक का इस्तेमाल करके भी आप नल को चमका सकते हैं। गर्म पानी में नमक को घोलें और इस पानी में एक चम्मच नींबू का रस डालें, फिर स्क्रबर की मदद से नल की सफाई करें।
Image credits: Freepik
Hindi
विनेगर से साफ करें नल के जिद्दी दाग
विनेगर का इस्तेमाल भी खारे पानी के दाग को साफ करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए नल पर विनेगर डालें और दो-तीन मिनट रहने दें, फिर स्क्रबर की मदद से साफ कर लें।