Hindi

भूल-जाएंगी सूट-साड़ी, दिवाली पर पहनें काव्या जैसे आउटफिट

Hindi

अनुपमा की काव्या का ड्रेस कलेक्शन

अनपुमा की काव्या यानी मदालसा शर्मा अपनी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का शानदार बजट फ्रेंडली आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta
Hindi

काफ्तान ड्रेस

अगर आप दिवाली के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो काव्या की  इस केप डिजाइन काफ्तान ड्रेस चुनें। जिसमें रफल स्लीव और बलून स्लीव वर्क है। मार्केट में ऐसा आउटफिट 2-3 हजार मिल जाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

स्टाइलिश गाउन

गाउन पहनने का शौकहै तो काव्या की तरह सीक्वेन वर्क पर वन शोल्डर गाउन स्टाइल करें। जहां पूरे गाउन को सिंपल रखते हुए हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: insta
Hindi

गरारा विद कुर्ती

 दिवाली शॉपिंग के लिए बजट है तो काव्या जैसा गरारा सेट चुनें। ये ज्यादा महंगा भी नहीं होगा। आप 1500 रुपए में इसे खरीद सकती हैं। आप आउटफिट को हैवी लुक जूलरी से दें। 

Image credits: insta
Hindi

बॉडी फिटेड गाउन

दिवाली पर कुछ हैवी आउटफिट की तलाश है सूट-साड़ी छोड़ काव्या जैसा ट्रांसपेरेंट बॉडी फिट स्टाइल करें। आप इसे किसी पार्टी में भी पहन सकेंगी। ये गाउन 4-5 हजार के अंदर मिल जाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

एंब्रॉयडरी जंप सूट

अगर सूट-साड़ी नहीं पहनना चाह रही हैं तो मदालसा शर्मा जैसा एंब्रॉयडरी जंपसूट चुनें। ये मिनिमल लुक के साथ काफी स्टाइलिश लगती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी ड्रेस 2-4 हजार में मिल जाएगी।

Image credits: insta
Hindi

हैवी वर्क गाउन

वहीं पार्टी लुक में चाहिए तो मदालसा शर्मा सा ये गाउन चुनें। ये गाउन राजकुमारी वाइब दे रहा है। आप भी दिवाली पर इसे पहनकर अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: insta

पुरानी घड़ी दिखेगी नई, घर पर यूं करें Hand Watch की सफाई

पायल को भूलो! 8 नए मोहरी डिजाइन बनवाकर स्टाइल से पहनो

Nita Ambani को हुस्नपरी बना करोड़ों कमाता है ये शख्स, गजब है मेकअप

दिवाली पर बचेगा खर्चा ! पुरानी चूड़ी-बैंगल्स से करें शानदार सजावट