भूल-जाएंगी सूट-साड़ी, दिवाली पर पहनें काव्या जैसे आउटफिट
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
अनुपमा की काव्या का ड्रेस कलेक्शन
अनपुमा की काव्या यानी मदालसा शर्मा अपनी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का शानदार बजट फ्रेंडली आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं।
Image credits: insta
Hindi
काफ्तान ड्रेस
अगर आप दिवाली के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो काव्या की इस केप डिजाइन काफ्तान ड्रेस चुनें। जिसमें रफल स्लीव और बलून स्लीव वर्क है। मार्केट में ऐसा आउटफिट 2-3 हजार मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
स्टाइलिश गाउन
गाउन पहनने का शौकहै तो काव्या की तरह सीक्वेन वर्क पर वन शोल्डर गाउन स्टाइल करें। जहां पूरे गाउन को सिंपल रखते हुए हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।
Image credits: insta
Hindi
गरारा विद कुर्ती
दिवाली शॉपिंग के लिए बजट है तो काव्या जैसा गरारा सेट चुनें। ये ज्यादा महंगा भी नहीं होगा। आप 1500 रुपए में इसे खरीद सकती हैं। आप आउटफिट को हैवी लुक जूलरी से दें।
Image credits: insta
Hindi
बॉडी फिटेड गाउन
दिवाली पर कुछ हैवी आउटफिट की तलाश है सूट-साड़ी छोड़ काव्या जैसा ट्रांसपेरेंट बॉडी फिट स्टाइल करें। आप इसे किसी पार्टी में भी पहन सकेंगी। ये गाउन 4-5 हजार के अंदर मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
एंब्रॉयडरी जंप सूट
अगर सूट-साड़ी नहीं पहनना चाह रही हैं तो मदालसा शर्मा जैसा एंब्रॉयडरी जंपसूट चुनें। ये मिनिमल लुक के साथ काफी स्टाइलिश लगती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी ड्रेस 2-4 हजार में मिल जाएगी।
Image credits: insta
Hindi
हैवी वर्क गाउन
वहीं पार्टी लुक में चाहिए तो मदालसा शर्मा सा ये गाउन चुनें। ये गाउन राजकुमारी वाइब दे रहा है। आप भी दिवाली पर इसे पहनकर अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।