Hindi

दिवाली पर बचेगा खर्चा ! पुरानी चूड़ी-बैंगल्स से करें शानदार सजावट

Hindi

चूड़ी और बैंगल्स का करें रियूज

अगर आप भी अक्सर बैंगल्स और चूड़ी पुराने होने पर फेंक देती है तो अब इसे तुरंत रोक दीजिए। दरअसल, आज हम आपके लिए एक से बढ़कर आइडिया लेकर हैं जिससे ये जूलरी रियूज हो सकती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चूड़ी-बैंगल से तैयार करें सामान

दिवाली आने वाली है और आप होम डिकोर आइटम खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार चूड़ी-कड़ा की मदद से आप ऐसे हैगिंग स्टेचू बना सकती हैं तो काफी एलीगेंट लग रहे हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दिवाली पर बनाएं शानदार झालर

कड़ों की मदद से आप इस तरह की झालर भी बना सकती हैं। ये काफी प्यारा लुक देती है। बाजार में 700-1000 रुपए के ऐसी झालर मिलेगी जिसे आप घर पर तैयार कर पैसा बचा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

की रिंग

घुंघरू वाले बैंगल्स के लिए बेस्ट च्वाइज कीचेन होती है। आप इसे दिवाली गिफ्ट के लिए भी यूज कर सकती हैं। इसे बनाने में वक्त जरूर लगेगा हालांकि आपके तोहफा खरीदने के पैसे बच जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोर हैगिंग

वहीं हैंड मेड होड हैगिंग एस्थेटिक लुक देते हैं। आप चूडियों की मदद से इन्हें तैयार कर सकती हैं। ये काफी सिंपल होता है, जो दिवाली में घर की शोभा बढ़ाएग। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैगिंग होम डेकोर

अगर आप कुछ सिंपल लुक चाहती हैं तो चूड़ियों की सेट की मदद से इसे तैयार करें। जहां ट्राइंगल शेप में रस्सी और लकड़ी की मदद से चूड़ियों को लटकाया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैगिंग ट्री

आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक ट्री डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे चूड़ियों की मदद से सजा सकती हैं। ये काफी प्यारा लुक देते हैं। लिविंग रूम के लिए ये डेकोरेशन बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

झूमर

आपने झूमर तो बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आप चूड़ी से बना झूमर देखा है। आप दिवाली पर घर को यूनिक लुक देने के लिए पुरानी चूड़ियों से झुमर बना सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest