माथे का सुहाग दिखेगा सबसे चमकीला, करवाचौथ में चुनें 6 Liquid Sindoor
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
करवा चौथ में सजें लिक्विड सिंदूर से
सूखा सिंदूर जहां बह जाता है वहीं हल्का भी जल्दी हो जाता है। मार्केट में आजकल लिक्विड सिंदूर के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं जिससे आपके मेकअप लुक में चार चांद लग जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
MyGlamm Pure Love Sindoor
Royal Maroon कलर में उपलब्ध सिंदूर में मैट फिनिश के साथ ही चंदन की खुबशू भी उपलब्ध है। ₹109 का स्मज प्रूफ सिंदूर किसी भी खास मौके में लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Colorbar Cosmetics Sindoor
स्मजप्रूफ लिक्विड सिंदूर में आप Colorbar Cosmetics Sindoor सिंदूर सिर्फ ₹101 में खरीद सकती हैं। अपनी पसंद के हिसाब से रेड या मैरून कलर सिंदूर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
Lakmé Jewel Sindoor
करवाचौथ के लिए मांग को सजाने के लिए आप लॉन्ग लास्टिंग लिक्विड सिंदूर चुन सकती हैं। इसमें आपको मैरून और रेड शेड ₹140 में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
justherbs Long Stay Liquid Sindoor
लंबे समय तक सिंदूर टिकने के लिए justherbs का ₹202 सिंदूर लिया जा सकता है। इसमें आपको चमक के साथ ही सैफरॉन और सैंडलवुड का टच भी मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
Blue Heaven Saubhagya Liquid Sindoor Red
वेलवेट मैट लुक के साथ ही स्किन इरिटेशन वाले लोगों के लिए ये लिक्विड सिंदूर बनाया गया है। ₹71 में में आप दो शेड खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Insight Cosmetics Organic Liquid Sindoor
वाटर रजिस्टेंट वाला रेड लिक्विड सिंदूर आपके करवाचौथ लुक में रंग जमा देगा। ये सिंदूर ऑनलाइन ₹54 में मिल जाएगा।