Hindi

पतली और कम बाल वाली Eyebrow लगेंगी घनी और काली, अपनाएं 6 Tips

Hindi

परफेक्ट आइब्रो शेप

पतले या फिर कम बाल होने से आइब्रो का सही शेप उभर कर सामने नहीं आ पाता है ऐसे में आइब्रो को शेप देना जरूरी हो जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जरूर कराएं थ्रेडिंग

आइब्रो के बालों को सही शेप देने के लिए थ्रेडिंग जरूर कराएं। इससे आईब्रो को परफेक्ट शेप मिलता है। आप पसंद के मुबाबिक आइब्रो शेप चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

आइब्रो करें ब्रश

आइब्रो को सही शेप देने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा साफ करें और उसके बाद ब्रश की मदद से आइब्रो को ऊपर की तरफ ब्रश करें। ऐसा करने से सभी बाल एक दिशा में हो जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें 2 कलर के शेड

आइब्रो को  कलर देने के लिए कभी भी एक रंग का चुनाव न करें। आप एक ही रंग के दो डिफरेंट शेड इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आइब्रो को नैचुरल लुक मिलता है।

Image credits: pinterest
Hindi

वॉटरप्रूफ पेंसिल करें इस्तेमाल

आइब्रो के रंग को भरने के लिए वाटरप्रूफ पेंसिल का इस्तेमाल करें। पसीना आने पर भी आपका आईब्रो कलर हटेगा नहीं और आप खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

शार्प पेंसिल दिखाएगी कमाल

आइब्रो पेंसिल को शार्प रखें और बालों को स्ट्रोक दें। अगर आप सपाट पेसिंल इस्तेमाल करती हैं तो बालों को नैचुरल लुक नहीं मिलता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

आइब्रो के लिए चुनें लाइट स्ट्रोक

फेस के हिसाब से आइब्रो का आकार चुनें और हल्के स्ट्रोक में पेंसिल कलर भरें। इसके बाद आइब्रो जेल लगाकर मेकअप सटल कर सकती हैं।

Image Credits: pinterest