Hindi

नवरात्रि से दिवाली तक मेन गेट पर लगाएं ये लेटेस्ट तोरण डिजाइन

Hindi

फ्लावर डिजाइन तोरण

घर के एंट्रेंस पर आप इस तरह की पिंक और व्हाइट फ्लावर वाली तोरण लगा सकते हैं, जिसमें नीचे लटकन में मोती लगे हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ियों से बने तोरण

अगर आपके पास पुरानी चूड़ियां हैं, तो इससे आप इस तरह की लंबी तोरण बना सकते हैं। बीच में लटकन के लिए मोती या बीट्स का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी तोरण

पिंक कलर के टैसल्स लगाकर आप इस तरह की हैवी तोरण भी अपने दरवाजे पर लगा सकते हैं। इस तरह की तोरण नवरात्रि से लेकर दिवाली पर बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस तोरण डिजाइन

मोतियों से बनी हुई इस तरह की तोरण भी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें बीच में कमल के फूल लगे हुए हैं और आर्टिफिशियल फ्लावर से हैंगिंग्स दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड हैंगिंग्स तोरण

आप अपने घर के मेन एंट्रेंस पर इस तरह के मल्टी कलर वाली साइड तोरण भी लगा सकते हैं। इसे पहले बीच में लगाएं और साइड्स में इसकी लटकन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल तोरण डिजाइन

आप लाल पीला हरे रंग का ऊन लेकर इस तरह की तोरण भी बना सकते हैं। इसमें नीचे तीन लेयर लटकन दें और मोतियों से भी डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड वर्क लटकन

दिवाली या त्योहार के मौके पर आप इस तरह की तोरण भी अपने घर पर लगा सकते हैं। जिसमें बहुत खूबसूरत मोतियों का हैंड वर्क किया हुआ है और मोतियों की ही लटकन दी हुई है।

Image Credits: Pinterest