Hindi

ओवरसाइज्ड सूट स्टाइल करने के 7 तरीके, हर दूसरा करेगा तारीफ

Hindi

बेल्ट के साथ सिंच

ओवरसाइज्ड कुर्ते को स्टाइलिश दिखाने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल करें। बेल्ट लगाने से कमर हाईलाइट होगी और ओवरसाइज्ड लुक को एक स्मार्ट शेप मिलेगी। कंट्रास्टिंग या मैचिंग बेल्ट चुनें।

Image credits: social media
Hindi

ड्रेप स्टाइल दुपट्टा

ओवरसाइज्ड सूट के साथ दुपट्टा कैरी करना आपके लुक को और भी ग्रेसफुल बना सकता है। दुपट्टे को एक स्टाइलिश तरीके से ड्रेप करें ताकि वह आपके लुक में एलीगेंस जोड़े।

Image credits: social media
Hindi

फिटेड बॉटम्स चुनें

ओवरसाइज्ड कुर्ता या टॉप पहनने पर इसे बैलेंस करने के लिए फिटेड सलवार, लेगिंग्स, चूड़ीदार या स्किनी पैंट्स के साथ पेयर करें। ये आपको स्लिमर और लंबा दिखाएगा।

Image credits: social media
Hindi

स्मार्ट एक्सेसरीज

ओवरसाइज्ड सूट के साथ सही एक्सेसरीज लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाएं। मिनिमल और स्टेटमेंट जूलरी ओवरसाइज्ड सूट के साथ बढ़िया लगती हैं। एक स्लीक हैंडबैग या क्लच कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाइट और फ्लोई फैब्रिक

ओवरसाइज्ड सूट के लिए हल्के और फ्लोई फैब्रिक जैसे शिफॉन, जॉर्जेट या लिनन चुनें। ये फैब्रिक भारी नहीं दिखाएंगे और आपको एक एलिगेंट फील देंगे। इन फैब्रिक्स में मूवमेंट भी आसान रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फुटवियर का सिलेक्शन

ओवरसाइज्ड सूट के साथ फुटवियर सही चुनें। हाई हील्स या प्लेटफॉर्म सैंडल्स पहनें, जिससे आपकी हाइट बढ़ेगी और ओवरसाइज्ड सूट के साथ आपको लंबा और स्लिम लुक मिलेगा। फ्लैट्स भी पहन सकते है।

Image credits: social media
Hindi

लेयर्ड लुक पहनें

ओवरसाइज्ड सूट को लेयरिंग के साथ स्टाइल करें। लुक में गहराई और स्टाइल ऐड कर सकती हैं। आप अंदर या बाहर से लेयरिंग ट्राई कर सकती हैं। इससे स्टाइलिश और परफेक्ट फैशन फॉरवर्ड दिखाएगा।

Image Credits: social media