Hindi

डिजाइनर से मिनिमल तक यहां चेक करें Latest Gold Chain Design

Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन

यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड महिलाएं डेलीवियर के तौर पर चेन पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी गोल्ड चेन की तलाश में है तो इस बार डिजाइन की बजाय ये लेटेस्ट ट्रेंड चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन लेटेस्ट

गोल्ड चेन में आप इस तरह का टेक्चर्ड हार्ट शेप पैंडेंट डलवा सकती हैं,जो सिपंल होने के बाद भी मिनिमल लुक दे रहा है। आप इसे डेलीवियर के लिए चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश गोल्ड चेन डिजाइन

गोल्ड जूलरी में बटरफ्लाई डिजाइन काफी प्यारी लगती है। यहां फोस्टेड बटरफ्लाई स्मॉल पैडेंट को चेन के साथ एड किया गया है, जो इसे हैवी लुक दे रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन फॉर मैरिड वुमन

चिक फ्लावर गोल्ड चेन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ज्यादा हैवी नेकलेस पहनना पसंद नहीं करती हैं। आप इसे चेन-नेकलेस दोनों तौर पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश गोल्ड चेन डिजाइन

स्टोन वर्क पर तैयार ये स्टाइलिश गोल्ड चेन यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है जिसे नग के साथ तैयार किया गया है, अगर आप कुछ मिनिमल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन विद लॉकेट

प्लेन चैन विद चिन फ्लावर पैडेंट लुक को इंहेस करने के लिए बेस्ट है। आप इसे साड़ी-लहंगा या फिर किसी भी वेस्टर्न ड्रेस संग टीमअप करें। ये शानदारल लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन फोटो

फंकी लुक के स्टार गोल्ड चेन चुनें। ये उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो ऑफ शोल्डर या फिर डीप नेक ड्रेसेस ज्यादा कैरी कर सकती हैं। ड्यूप डिजाइन में भी ऐसी चेन आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर गोल्ड चेन डिजाइन

मॉर्डन डिजाइन में बनीं कैमेलिया फ्लावर पुल स्ट्रिंग पेंडेंट चेन पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। इसे पहनने के बाद आपको किसी भी तरह की एक्सट्रा जूलरी नहीं पहननी पड़ेगी। 

Image credits: Pinterest

इस गांव में खुले आम घूमते हैं सांप, फैमिली मेंबर की तरह रखते हैं लोग

सिंपल साड़ी भी दिखेगी हैवी, चुनें Bhumi Pednekar सी Stylish Hairstyle

हाइट+वेट के हिसाब से किस डिजाइन का लहंगा बेस्ट रहेगा? जानें 7 Tips

ट्रेंडी और अफोर्डेबल, 500 रुपए में खरीदें ऐसे Party Wear Earrings