Hindi

इस गांव में खुले आम घूमते हैं सांप, फैमिली मेंबर की तरह रखते हैं लोग

Hindi

अनोखी परंपरा के लिए फेमस है यह गांव

भारत में एक ऐसा गांव है जिसे 'सांपों का गांव' कहा जाता है। यह गांव महाराष्ट्र के शोलापुर जिले में स्थित शेतीफल (Shetphal) गांव है। जहां पर इंसान और सांप के बीच एक खास कनेक्शन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सांपों के साथ रहते हैं लोग

शेतीफल गांव में हर घर में सांप पाए जाते हैं। यहां के लोग बिना किसी डर के इनके साथ रहते हैं। लोग सांपों को फैमिली का एक हिस्सा मानते हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

नहीं डरते हैं लोग

हैरानी की बात है कि ना तो बड़े और ना बच्चे इनसे डरते हैं। इतना ही नहीं यहां के सांप इन्हें काटते भी नहीं है। आज तक यहां पर कोई सांप काटने की घटना नहीं हुई है।

Image credits: social media
Hindi

सांप खुले आम घूमते हैं

गांव में सांप खुलेआम घूमते हैं। स्कूल, गली में उन्हें घूमते हुए लोग देख सकते हैं। सांपों के लिए खास जगह बनाई जाती है, जिसे स्थानीय भाषा में 'देवता की जगह' कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सांप गांव की रक्षा करते हैं

यहां के लोगों की मान्यता है कि सांप गांव की रक्षा करते हैं और किसी भी तरह की बुरी घटना नहीं होने देते हैं। इस गांव में कोबरा सांप की विशेष रूप से पूजा की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पूजा और सांपों की सुरक्षा

नाग पंचमी का त्योहार इस गांव में धूमधाम से मनाया जाता है। सांपों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध, हल्दी और फूल चढ़ाएं जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वैज्ञानिक नजरिया

यह गांव इतना फेमस है कि वैज्ञानिक और पर्यटक आकर्षित होते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां के लोग सांपों को बिना किसी डर के अपनाते हैं, इसलिए वो कभी आक्रमण नहीं करते हैं।

Image credits: social media

सिंपल साड़ी भी दिखेगी हैवी, चुनें Bhumi Pednekar सी Stylish Hairstyle

हाइट+वेट के हिसाब से किस डिजाइन का लहंगा बेस्ट रहेगा? जानें 7 Tips

ट्रेंडी और अफोर्डेबल, 500 रुपए में खरीदें ऐसे Party Wear Earrings

1K के अंदर आ जाएंगी ये टिशू साड़ी, ऑनलाइन साइट पर चल रहा सेल