Hindi

ट्रेंडी और अफोर्डेबल, 500 रुपए में खरीदें ऐसे Party Wear Earrings

Hindi

हूप इयररिंग्स फॉर पार्टी

आप हैवी इयररिंग्स पहनकर बोर हो गईं हैं तो इस बार क्यों न कुछ यूनिक पहनकर स्टाइल मेंनटेन की जाए। दरअसल, 500 रुपए में डिजाइनर इयररिंग्स लेकर आए हैं जो आउटपिट में जान डाल देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेसल इयररिंग्स फॉर पार्टी

पर्ल वर्क आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे इयररिंगस एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं, साथ ही ये ज्यादा भारी भी नहीं है। बाजार में 300-500 रुपए में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर डैंगल इयररिंग्स

डैंगल इयररिंग्स उन महिलाओं को परफेक्ट लुक देंगी जो बड़े बाले पहनना पसंद नहीं करती हैं। नग-पर्ल डिजाइन में ऐसे इयररिंग्स 200-250 तक आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिस्टल ड्रॉप इयररिंग्स

वॉर्डरोब में क्रिस्टल इयररिंग्स जरूर होने चाहिए,ये वेस्टर्न वियर के साथ जंचते हैं। अगर आप ऑफिस या कॉकटेल पार्टी ज्वाइन कर रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी इयररिंग्स डिजाइन

फ्लोरल वर्क पसंद है तो मल्टीस्टोन पर ऐसे इयररिंग्स चुने। सिंपल-सोबर होकर भी ये काफी ज्याादा प्यारे लग रहे हैं। बाजार में 200-300 रुपए में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन इयररिंग्स डिजाइन

स्टोन और क्रोसेट वर्क पर तैयार ऐसे इयरिंग्स ज्यादातर सेलेब्स कैरी कर सकती हैं। आप शोल्डर ड्रेस के साथ इसे चुनें। आप इसे गाउन के साथ भी स्टाइल कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक इयररिंग्स डिजाइन

विंटेज बटरफ्लाई जिक्रोन इयररिंग्स काफी यूनिक है। अगर आप तरह-तरह के डिजाइनर बाले पहनना पसंद करते हैं तो एक बार इसे ट्राई करें। ये इयररिंग्स खरीदने के लिए 500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर इयररिंग्स फोटो

गोल्डन बटरफ्लाई इयररिंग काफी ज्यादा सिंपल है। आप इन्हें डेलीवियर के अलावा फंक्शन पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ऑनलाइन 300 रुपए तक ये डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest

1K के अंदर आ जाएंगी ये टिशू साड़ी, ऑनलाइन साइट पर चल रहा सेल

करवा चौथ: जेठानी पर खूब खिलेगी, रुपाली गांगुली सी 8 एवरग्रीन साड़ी

नाखूनों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये नेल आर्ट डिज़ाइन

2 बच्चों की मां भी लगेगी स्वीट 16, चुनें मीरा राजपूत से ब्लाउज डिजाइन