मीरा राजपूत ने एक पार्टी के लिए मैचिंग प्रिंटेड लंहगा के साथ डिजाइनर प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज पहना था। ऐसे ब्लाउज में पीछे की ओर आप हेवी पेटल फ्रिंज लगवा सकती हैं।
प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का स्वीटहार्ट नेक कलमकारी ब्लाउज आपको काफी अच्छा लुक देगा। अगर आप भी प्लेन साड़ी पहनने के मूड में हैं तो ऐसे डिजाइन ऑप्शन ट्राई करें।
इस तरह के सेमी स्लीव एंब्रायडर्ड ब्लाउज में आजकल कई बेहतरीन डिजाइनर ऑप्शन आ रहे हैं। क्योंकि साड़ी लाइट प्लेन हो तो हेवी ब्लाउज भारी शानदार लगता है।
फैशन सेंस की वजह से अगर सब तरफ तारीफ पाना है तो ऐसा सिल्वर जरी वर्क नॉड ब्लाउज ट्राई करें। इस ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। साड़ी और लहंगा दोनों पर ये मैच होगा।
एक देसी फंक्शन के लिए अगर थोड़ा हटके लुक चाहिए तो स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। साथ में पीछे डोरी लगवाकर इसे आकर्षक बनाएं।
इस तरह के हॉल्टर नेक लॉन्ग ब्लाउज ट्रेंड में हैं और इसलिए आपको इनसे फायदा भी हो सकता है। ये ट्रेडिश्नल साड़ी या लहंगे के साथ पहने जाने वाले बेस्ट ब्लाउज में से एक हैं।
ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी चाहिए तो ऐसा इन्फिनिटी पैटर्न सिल्क ब्लाउज आजमाएं। मीरा का ये ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इससे साड़ी का लुक ज्यादा ट्रेंडी दिखेगा।