मैनीक्योर हाथ लगेंगे बिंदास-Cool, पहनें 7 ट्रेंडी Midi Golden Rings
Other Lifestyle Sep 28 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
व्हाइट नग गोल्डन रिंग्स
सिंपल से हाथों को एलिगेंट लुक देने के लिए व्हाइट नग मिडी गोल्डन रिंग्स पेयर करें। आपको ऑनलाइन मिडी रिंग्स की कई वैराइटी मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड मिडी रिंग
फस्ट या मिड नकल में पहनी जाने वाली मिडी रिंग देखने में न सिर्फ स्टाउलिश लगती हैं बल्कि इनसे आपके हाथों का लुक बदल सकता है। डायमंड मिडी रिंग बेस्ट चॉइज साबित होंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन सर्कल गोल्डन रिंग्स
आप मिडी रिंग में सर्कल रिंग डिजाइन भी कैरी कर सकती हैं। साथ में डिजाइनर फ्लोरल रिंग भी पहनें। ऐसी रिंग साड़ी के साथ भी पेयर की जा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
विंटेज मिडी ऑक्सीडाइज्ड रिंग्स
जींस-शर्ट या कैजुअल लुक के साथ कॉलेज गोइंग गर्ल विंटेज मिडी रिंग्स पहन सकती हैं। ये दिखने में काफी कूल लुक देती हैं और हाथों को सुंदर बनाती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल मिडी रिंग
गोल्डन के साथ पर्ल वर्क में भी आपको मिडी रिंग्स मिल जाएंगे। ऐसी रिंग को उंगली के बीच में पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
बोल्ड गोल्ड रिंग डिजाइन
हाथों की सभी उंगलियों में अंगूठी पहनकर आप बोल्ड लुक दे सकती हैं। ऐसे रिंग के सेट आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सर्कल गोल्ड मिडी रिंग
अगर आपको मीडियम या सिंपल डिजाइन चाहिए तो आप सर्कल डिजाइन भी चुन सकती है। इसमें आपको हार्ट शेप रिंग भी मिल जाएगी।