Hindi

लगेंगी चौदहवीं का चांद! करवाचौथ में चुनें शिवांगी जोशी से 6 HairStyle

Hindi

गजरा बन हेयरस्टाइल

करवाचौथ में बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप गजरा बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। साड़ी की मैचिंग के हिसाब से फूलों का कलर चूज करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रीजी वेवी हेयर

अगर आपको बाल खुले रखने हैं तो उन्हें हल्का का कर्ल कर सकती हैं। साड़ी के साथ ओपन ब्रीडी वेवी हेयर भी खूबसूरत लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

फिशटेल ब्रेड मॉर्डन हेयरस्टाइल है जिसे साड़ी या फिर लहंगे के साथ कैरी किया जा सकता है। आप ऐसा हेयरस्टाइल पार्लर से बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड हाफ पोनीटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

पोनीटेल ब्रेड को आर्कषक लुक देने के लिए आप हाफ हेयर की 2 ब्रेड बनाएं और फिर सब बालों को मिलाकर एक पोनीटेल ब्रेड क्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर विद फ्रिंज

ऐसी हेयरस्टाइल के लिए आपको फ्रिंज हेयरकट करवाना पड़ेगा। करवा चौथ के लिए लेटेस्ट हेयरस्टाइल अपनाकर आप अपने खूबसूरत लुक को ज्यादा बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

शिवांगी जोशी के घुंघराले बाल उन्हें क्लासी लुक दे रहे हैं।  कर्ल स्प्रे की मदद से आप आसानी से घर में बाल घुंघराले बना सकती हैं। ऐसे हेयर भी करवाचौथ लुक के लिए बेस्ट साबित होंगे। 

Image credits: instagram

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, चुप रहना ही समझदारी

नए सैंडल ना कांटेगी या पैरों में छाले पड़ेंगे, अपनाएं 7 Easy Hacks

चाकू में नहीं बची तनिक भी धार, तो घर में आसानी से करें इसे शार्प

100 साल में भी नहीं होगा आउट डेटेड, वार्डरोब में रखें नाभा सी 8 साड़ी