Hindi

खूबसूरती में लगा देगी चार चांद, जब करवाएंगी नेल आर्ट की ये डिजाइन

Hindi

नेल आर्ट की ये डिजाइन है कमाल

मार्बल से लेकर स्टोन तक, ये नेल आर्ट डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। सिंपल और यूनिक डिजाइन के साथ लोगों से बटोरें तारीफें।

Image credits: Instagram
Hindi

मार्बल ने आर्ट डिजाइन

मार्बल नेल आर्ट डिजाइन काफी ट्रेंड में है, इसे आप अपने पसंद के कलर से करवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्ट और स्टोन नेलआर्ट डिजाइन

हार्ट शेप नेल आर्ट की ये डिजाइन बेहद क्यूट और यूनिक है, इसे अपने नाखूनों पर करवाएं और लोगों से तारीफें बटोरें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट की ये कलर कॉबिनेशन और डिजाइन बहुत सिंपल है। छोटे नेल्स हो या बड़े ये आपके नाखूनों पर खूब जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन बहुत सिंपल और प्यारी है, इसे आप सभी तरह के ओकेजन के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन

ग्लिटर नेल आर्ट की ये डिजाइन काफी ट्रेंडी और यूनिक है, इसे करवा कर आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram

2 बच्चों की मां भी लगेगी स्वीट 16, चुनें मीरा राजपूत से ब्लाउज डिजाइन

मैनीक्योर हाथ लगेंगे बिंदास-Cool, पहनें 7 ट्रेंडी Midi Golden Rings

अब मेहंदी रचेगी स्याही सी काली, करें ये 5 उपाय

लगेंगी चौदहवीं का चांद! करवाचौथ में चुनें शिवांगी जोशी से 6 HairStyle