हाइट+वेट के हिसाब से किस डिजाइन का लहंगा बेस्ट रहेगा? जानें 7 Tips
Other Lifestyle Sep 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
शॉर्ट हाइट
अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो ए-लाइन लहंगा चुनना चाहिए। जिसका फ्लेयर मीडियम हो। आप हॉरिजॉन्टल वर्क, फिश कट स्टाइल लहंगा चुनकर हाइट में मामले में बेहतर दिख सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीडियम हाइट
इस हाइट की दुल्हन के लिए ब्रॉड बॉर्डर वाले लहंगे बेस्ट रहते हैं। आप लहंगे में वर्टिकल वर्क चुनें, इससे आपकी हाइट और लहंगे की खूबसूरती दोनों ही निखर कर आएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लंबी हाइट
अगर आप लंबी हाइट वाली हैं तो आपको बॉटम लाइन पर हॉरिजॉन्टल वर्क वाला लहंगा चुनना होगा। इसके अलावा एजेज पर स्कैलॉप्स खूबसूरत दिखाएंगे। ब्रॉड बॉर्डर अवॉइड करना होगा।
Image credits: Akanksha Puri instagram
Hindi
पीयर शेप्ड
इस बॉडी शेप वाली लड़कियों को ज्यादा फ्लो और हैवी पैटर्न वाला लहंगा चुनना चाहिए। इसी के साथ ब्राइट कलर का ब्लाउज चुनना चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
एप्पल शेप बॉडी
लाइट फैब्रिक वाले फ्लोई और लेयर्ड लहंगे एप्पल शेप वाली लड़कियों पर खूबसूरत लगते हैं। साथ में वाइड नेकलाइन चुनें औरअपर बॉडी को एम्फसाइज करने से ज्यादा लहंगे पर फोकस करें।
Image credits: Instagram
Hindi
आरग्लास शेप्ड
जिन लड़कियों की ये बॉडी शेप है उन पर सभी टाइप के लहंगे खूबसूरत लगते हैं। आरग्लास शेप वाली लड़कियां ए-लाइन चुनें, उसमें वो परफेक्ट लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेक्टएंगल शेप्ड
इस बॉडी शेप में एथलेटिक कर्व्स एम्फेसाइज होते हैं, इस बॉडी टाइप के लिए ए-लाइन लहंगा बेस्ट रहते हैं। इसी के साथ सिल्क जैसे स्टिफ फैब्रिक चुनें ताकि हैवी फ्लेयर मिल सके।