साड़ी के साथ अक्सर सेम हेयरस्टाइल कैरी करती हैं तो अब स्टाइल चेंज करने का वक्त आ गया है। दरअसल, आज हम आपके लिए भूमि पेडनेकर की लेटेस्ट हेयरस्टाइल लेकर आए हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्राइडल साड़ी हेयरस्टाइल
हेयरस्टाइल साड़ी-ब्लाउज के लुक पर डिपेंड करती है। भूमि ने रेडी टू वियर साड़ी के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल चुनी है। अगर आप बन और ओपन हेयर से बोर हो गई हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
साड़ी हेयरस्टाइल ओपन हेयर
सीधे पल्ले की साड़ी दिन काफी ट्रेंड में हैं। आप इस तरह की साड़ी संग मिड वे पर वेवी हेयरस्टाइल चुनें। जो आउटफिट के साथ स्टाइल भी इंहेंस करेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी हेयरस्टाइल फॉर राउंड फेस
आप हैवी साड़ी के साथ हमेशा बन बनाती हैं तो इस बार भूमि पेडनकर जैसा प्लेन पफ और वेवी हेयरस्टाइल चुनें। ये काफी ईजी होती है और विंटेज लुक भी देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
जूड़ा साड़ी हेयरस्टाइल
आप डीप नेक ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो साड़ी संग मिड बन हेयरस्टाइल चुनें। ये लुक इन्हेंस करती है। अगर बाल छोटे हैं तो इस तरह का जूड़ा कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
साड़ी हेयरस्टाइल फॉर कर्ली हेयर
वहीं, ओपन हेयर में हेयरस्टाइल चाहिए तो आप प्लेन स्ट्रेट हेयर को आप्शन बनाएं हालांकि नीचे से इसे आप इसे कर्ल कर सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ ऐलीगेंट भी लगती है।
Image credits: insta
Hindi
स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल
ओपन पल्लू की साड़ी इन दिनों काफी ट्रेड में है, अगर आप भी ऐसा ही लुक चाह रही हैं तो भूमि पेडेनकर से सिंपल ब्रेड ट्राई करें। आप चाहे तो इसे बीट्स की मदद से सजा भी सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
पोनी टेल हेयरस्टइल विद साड़ी
अगर ऑफिस या किटी पार्टी में जा रही हैं तो भूमि पेडनेकर जैसे कर्ल हेयर पोनी टेल चुनें। ये काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और इसे बनाने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।