साड़ी के लिए No-No! 8 ब्लाउज डिजाइन जो सिर्फ लहंगे के लिए बने
Other Lifestyle Sep 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कैप डिजाइन ब्लाउज
आजकल इस तरह के ट्रेंडी कैप डिजाइन ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं। हालांकि ये साड़ी पर जमते नहीं हैं। इनको जब आप लहंगा पर पहनेंगी तभी डिजाइन उभरकर दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग शर्ट पैटर्न ब्लाउज
अगर आपने इस फेस्टिव सीजन इस तरह का लॉन्ग शर्ट पैटर्न ब्लाउज बनवाया है तो इसे सिर्फ और सिर्फ लहंगा या स्कर्ट के साथ पेयर करें। साड़ी के साथ इनका डिजाइनर लुक दब जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पोंचो पैटर्न ब्लाउज डिजाइन
अगर आपने डबल लेयर में ऐसा पोंचो पैटर्न ब्लाउज डिजाइन बनवाया है तो इसे भी लहंगा के साथ ही वियर करें। क्योंकि पल्लू से इस ब्लाउज का डिजाइन छुप जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
कई लोग साड़ी के साथ अक्सर ऐसे हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन पेयर कर लेते हैं। हालांकि इसमें लुक तो अच्छा आता है लेकिन पल्लू पिंन लगाने की जगह सही नहीं मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
रैप पैटर्न ब्लाउज डिजाइन
इस तरह के ओपन रैप पैटर्न ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक देते हैं। लेकिन साड़ी के साथ इनका फ्रंट डिजाइन ही पूरी तरह ढक जाता है। इसलिए इनको सिर्फ लहंगा के साथ क्लासी लुक के लिए चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन
इन्फिनिटी पैटर्न में हमेशा सामने की तरफ ही कटआउट होता है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन साड़ी से छुप जाते हैं और सादा लुक देते हैं। इसे फ्लॉन्ट करने के लिए आप लहंगा के साथ ही पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
हॉल्टर नेक की तरह की ऑफ शोल्डर ब्लाउज में भी पल्लू लगाने की जगह नहीं मिलती है। साथ ही इनकी खूबसूरती भी छुप जाती है। इसीलिए इस स्टनिंग ब्लाउज को सिर्फ लहंगा के साथ ही पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग कोटी पैटर्न ब्लाउज
लखनवी और लेस पैटर्न वाले फैब्रिक में आप ऐसी लॉन्ग कोटी पैटर्न ब्लाउज अगर बनवाते हैं तो इनको लहंगा के साथ ही पहनें। क्योंकि ये साड़ी पर उभरकर नहीं आते हैं।