Hindi

साड़ी के लिए No-No! 8 ब्लाउज डिजाइन जो सिर्फ लहंगे के लिए बने

Hindi

कैप डिजाइन ब्लाउज

आजकल इस तरह के ट्रेंडी कैप डिजाइन ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं। हालांकि ये साड़ी पर जमते नहीं हैं। इनको जब आप लहंगा पर पहनेंगी तभी डिजाइन उभरकर दिखेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग शर्ट पैटर्न ब्लाउज

अगर आपने इस फेस्टिव सीजन इस तरह का लॉन्ग शर्ट पैटर्न ब्लाउज बनवाया है तो इसे सिर्फ और सिर्फ लहंगा या स्कर्ट के साथ पेयर करें। साड़ी के साथ इनका डिजाइनर लुक दब जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

पोंचो पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

अगर आपने डबल लेयर में ऐसा पोंचो पैटर्न ब्लाउज डिजाइन बनवाया है तो इसे भी लहंगा के साथ ही वियर करें। क्योंकि पल्लू से इस ब्लाउज का डिजाइन छुप जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

कई लोग साड़ी के साथ अक्सर ऐसे हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन पेयर कर लेते हैं। हालांकि इसमें लुक तो अच्छा आता है लेकिन पल्लू पिंन लगाने की जगह सही नहीं मिलती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

रैप पैटर्न ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ओपन रैप पैटर्न ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक देते हैं। लेकिन साड़ी के साथ इनका फ्रंट डिजाइन ही पूरी तरह ढक जाता है। इसलिए इनको सिर्फ लहंगा के साथ क्लासी लुक के लिए चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन

इन्फिनिटी पैटर्न में हमेशा सामने की तरफ ही कटआउट होता है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन साड़ी से छुप जाते हैं और सादा लुक देते हैं। इसे फ्लॉन्ट करने के लिए आप लहंगा के साथ ही पेयर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

हॉल्टर नेक की तरह की ऑफ शोल्डर ब्लाउज में भी पल्लू लगाने की जगह नहीं मिलती है। साथ ही इनकी खूबसूरती भी छुप जाती है। इसीलिए इस स्टनिंग ब्लाउज को सिर्फ लहंगा के साथ ही पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग कोटी पैटर्न ब्लाउज

लखनवी और लेस पैटर्न वाले फैब्रिक में आप ऐसी लॉन्ग कोटी पैटर्न ब्लाउज अगर बनवाते हैं तो इनको लहंगा के साथ ही पहनें। क्योंकि ये साड़ी पर उभरकर नहीं आते हैं। 

Image credits: instagram

OMG! ये कंडोम रेस्टोरेंट देख फटी रह जाएंगी आंखे, बोलेंगे ये क्या...

सस्ते में खरीदें फैशनेबल कपड़े, मुंबई की सड़कों पर लगते हैं 5 मार्केट

डिजाइनर से मिनिमल तक यहां चेक करें Latest Gold Chain Design

इस गांव में खुले आम घूमते हैं सांप, फैमिली मेंबर की तरह रखते हैं लोग