Hindi

सस्ते में खरीदें फैशनेबल कपड़े, मुंबई की सड़कों पर लगते हैं 5 मार्केट

Hindi

मुंबई में बेस्ट मार्केट

मुंबई अपनी चहल-पहल भरी नाइट लाइफ और फैंसी कैफे के लिए जानी जाती है, लेकिन शहर की सड़कें फैशनेबल कपड़ों से भरी हुई हैं। अगर स्ट्रीट शॉपिंग पसंद है, तो जानें मुंबई में बेस्ट मार्केट।

Image credits: Facebook
Hindi

कोलाबा कॉजवे

कोलाबा में रीगल सिनेमा के पास स्थित सड़क पर शॉपिंग मार्केट हैं। यहां जंक ज्वेलरी, स्टाइलिश कुर्तियां और प्राचीन वस्तुओं का खजाना मिलेगा। यह बाजार स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय है।

Image credits: social media
Hindi

अंधेरी लोखंडवाला

लोखंडवाला खरीदारों के लिए स्वर्ग है, जहां कई दुकानें और बुटीक हैं। यहां जाने-माने ब्रांड, लेबल और स्ट्रीट शॉपिंग का मिश्रण है। यहां आपको जूलरी रेट भी काफी सस्ते में मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

लिंकिंग रोड

दिल्ली के लिए सरोजिनी और लाजपत है, वही मुंबई के लिए लिंकिंग रोड और हिल रोड है। यहां 1,000 रुपये से कम में आसानी से कपड़े, जूते और एक्सेसरीज खरीद सकते हैं। आप बार्गेन कर सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

नटराज मार्केट

मलाड में नटराज मार्केट लोकल लोगों के लिए एक लोकप्रिय पॉइंट है, जो लिंकिंग रोड की तरह है। यह बाजार कपड़ों, जूतों के लिए फेमस है। साथ ही दुल्हन के बुटीक भी यहां बहुत हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

हिल रोड

बांद्रा में हिल रोड स्ट्रीट शॉपिंग के लिए फेमस है। इस बाजार तीन खंड में है एल्को मार्केट, स्ट्रीट शॉप्स और सोना शॉपिंग सेंटर। यहां खूब फैशनेबल कपड़े और हैंडक्राफ्ट सामान मिलता है।

Image Credits: Facebook