Hindi

दिवाली पर Indo Western Dress पहनकर चमकें, ट्रेंडी कलेक्शन देखें यहां

Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस फॉर दिवाली

अगले महीने दिवाली का त्योहार है। ऐसे में अगर आप भी स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में हैं तो इस बार लहंगा-साड़ी छोड़ डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन ट्राई करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

दिवाली इंडो वेस्टर्न ड्रेस पार्टी वियर

अगर आप साड़ी पहनना चाह रही हैं तो इस बार इसे वेस्टर्न टच देते हुए थाई स्लिट साड़ी चुनें। बाजार में 2-3 हजार के अंदर ऐसी साड़ी आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

दिवाली इंडो वेस्टर्न ड्रेस

आजकल शिमरी शरारा के साथ डिजाइर क्रॉप टॉप काफी पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। बाजार में 1500 के अंदर ऐसा आउटफिट मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

दिवाली इंडो वेस्टर्न लहंगा

वहीं यंग गर्ल्स को इंडो वेस्टर्न लहंगे भी खूब बाते हैं। रकुल प्रीत ने कलीदार लहंगे को जैकेट स्टाइल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, आप भी इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

दिवाली इंडो वेस्टर्न कुर्ती

वहीं दिवाली पर प्लेन कुर्ती की बजाय इंडो-वेस्टर्न कुर्ती चुनें जो प्लाजो से अटैच होती है। खास बात है कि ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होती है। मार्केट में बजट में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न आउटफिट आइडिया

हैवी वर्क पहनकर बोर हो गई हैं तो अदिति राव हैदरी जैसी फिश स्कर्ट संग जैकेट टॉप कैरी करे। ये काफी मिनिमल है लेकिन लुक शानदार दे रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल इंडियन वेस्टर्न ड्रेस

धोती स्कर्ट का जमाना फिर लौट आया है, ये आउटफिट लुक इंहेंस करती हैं। आप भी कुछ पहनना चाहती हैं तो ऐसी ड्रिप्ड इंडो वेस्टर्न ड्रेस चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

ओवरसाइज्ड सूट स्टाइल के 7 टिप्स, जो हर घर दिलाएंगे कॉम्प्लीमेंट

साड़ी के लिए No-No! 8 ब्लाउज डिजाइन जो सिर्फ लहंगे के लिए बने

OMG! ये कंडोम रेस्टोरेंट देख फटी रह जाएंगी आंखे, बोलेंगे ये क्या...

सस्ते में खरीदें फैशनेबल कपड़े, मुंबई की सड़कों पर लगते हैं 5 मार्केट