अगले महीने दिवाली का त्योहार है। ऐसे में अगर आप भी स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में हैं तो इस बार लहंगा-साड़ी छोड़ डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन ट्राई करें।
अगर आप साड़ी पहनना चाह रही हैं तो इस बार इसे वेस्टर्न टच देते हुए थाई स्लिट साड़ी चुनें। बाजार में 2-3 हजार के अंदर ऐसी साड़ी आप खरीद सकती हैं।
आजकल शिमरी शरारा के साथ डिजाइर क्रॉप टॉप काफी पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। बाजार में 1500 के अंदर ऐसा आउटफिट मिल जाएगा।
वहीं यंग गर्ल्स को इंडो वेस्टर्न लहंगे भी खूब बाते हैं। रकुल प्रीत ने कलीदार लहंगे को जैकेट स्टाइल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, आप भी इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
वहीं दिवाली पर प्लेन कुर्ती की बजाय इंडो-वेस्टर्न कुर्ती चुनें जो प्लाजो से अटैच होती है। खास बात है कि ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होती है। मार्केट में बजट में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।
हैवी वर्क पहनकर बोर हो गई हैं तो अदिति राव हैदरी जैसी फिश स्कर्ट संग जैकेट टॉप कैरी करे। ये काफी मिनिमल है लेकिन लुक शानदार दे रही है।
धोती स्कर्ट का जमाना फिर लौट आया है, ये आउटफिट लुक इंहेंस करती हैं। आप भी कुछ पहनना चाहती हैं तो ऐसी ड्रिप्ड इंडो वेस्टर्न ड्रेस चुन सकती हैं।