एक्ट्रेसेस जैसा लुक पाने के लिए आप इस तरह के मैटलिक शिमर लहंगा को चुन सकती हैं। ऐसे लहंगे आपको सबसे हटकर लुक देते हैं और ये करवा चौथ पर सबसे यूनिक लुक देंगे।
यह लहंगा सिल्क में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है। ऐसा जरी वर्क सिल्क लहंगा करवा चौथ के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है। ये आपको एकदम ट्रेडिशन लुक देगा।
ऐसे हैवी एंब्रायडरी वर्क लहंगा को आप 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ये एवरग्रीन पैटर्न वाले डिजाइंस हैं जिनमें कभी कोई भी आउट ऑफ फैशन नहीं लगेगा। इसे जरूर आजमाएं।
यह सादा लहरिया पैटर्न फ्युशिया लहंगा भी आप रॉयल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे में आपका लुक सबसे ज्यादा सुंदर नजर आएगा। साथ ही ये लहंगे ईजी टू वियर होते हैं।
यह गोल्डन लहंगा ऑर्गेंजा फैब्रिक में सीक्विन वर्क के साथ है और इस तरह के लहंगे में भी जरी वर्क किया हुआ है। ऐसे हैवी वर्क लहंगा आप 3,000 से 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
फिशकट लहंगा भी आप इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं। यह लहंगा नेट फैब्रिक में है और इसमें भी पर्ल वर्क किया हुआ है। इस लहंगे के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
इस लहंगे को आप 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं और ऐसे मल्टी कलर थ्रेड लहंगा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर मिल जाएगा। हालांकि ऑफलाइन ही खरीदें।