Hindi

करवा चौथ पर बीवी को गिफ्ट करें Gold Bracelet, देखें स्टाइलिश डिजाइन

Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन 2024

करवा चौथ पर बीवी को जूलरी गिफ्ट करने की सोच रहे हैं हालांकि इस बार बैंगल्स, मंगलसूत्र और इयररिंग्स नहीं गिफ्ट करना चाहते हैं तो गोल्ड ब्रेसलेट चुन सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ट्रेंडी ब्रेसलेट वुमन डिजाइन

अगर वाइफ हैवी जूलरी पसंद करती हैं तो कफ स्टाइल पर आप इस तरह का गोल्ड ब्रेसलेट खरीद सकते हैं। वहीं अगर आर्टिफिशियल डिजाइन में खरीदना चाहते हैं तो 500 रुपए में मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी ब्रेसलेट फॉर वुमन

डबल लेयर पर बना ये ब्रेसलेट मैरिड वुमन पर प्यारा लगेगा। अगर आप भी चूड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड में तो ये महंगा पड़ेगा हालांकि, आप ड्यूप में इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ब्रेसलेट डिजाइन सूटिंग

वहीं सिंपल लुक चाहिए तो कफ पैर्टन पर इस तरह का ब्रेसलेट को ऑफ्शन बनाएं। ड्यूप डिजाइन में ये काफी अफॉर्डेबल होते हैं, आप 300 रुपए में ऐसा ब्रेसलेट खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ट्रेंडी ब्रेसलेट फॉर वुमन

वहीं बैगल्स पहनना पसंद नहीं है तो गोल्ड ब्रेसलेट बैंगल्स को टीमअप करें। ये काफी स्टाइलिश लगते हैं। गोल्ड में तो काफी महंगा पड़ेगा पर आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन इमेज

ट्रेडिशनल बैंग्लस पसंद करती हैं तो आप कफ स्टाइल में इसे चुनें। गोल्ड डिजाइन में ये काफी महंगा होगा हालांकि आप ऑनलाइन-ऑफलाइन 1 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन

पोल्की पैर्टन पर तैयार ये ब्रेसलेट उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो केवल एक एक-एक बैंगल पहनना पसंद करती हैं। आप इसे लहंगा-साड़ी किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज गोल्ड वुमन ब्रेसलेट

वहीं रूबी बैंगल्स हर आउटफिट के साथ जंचते हैं। आप फ्लोलर वर्क पसंद करती हैं तो इसे चुनें। गोल्ड में ये काफी एक्सपेसिंव होगा पर आर्टिफिशियल डिजाइन में इसके कई पैर्टन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

नवरात्रि से दिवाली तक मेन गेट पर लगाएं ये लेटेस्ट तोरण डिजाइन

IIFA:अनन्या पांडेय, भूमी और रेखा का लेटेस्ट साड़ी लुक, तुरंत करें COPY

नई दुल्हन भी हो जाएगी फेल, करवाचौथ पर पहनें ये सुंदर लहंगे

दिवाली पर Indo Western Dress पहनकर चमकें, ट्रेंडी कलेक्शन देखें यहां