करवा चौथ पर बीवी को जूलरी गिफ्ट करने की सोच रहे हैं हालांकि इस बार बैंगल्स, मंगलसूत्र और इयररिंग्स नहीं गिफ्ट करना चाहते हैं तो गोल्ड ब्रेसलेट चुन सकते हैं।
अगर वाइफ हैवी जूलरी पसंद करती हैं तो कफ स्टाइल पर आप इस तरह का गोल्ड ब्रेसलेट खरीद सकते हैं। वहीं अगर आर्टिफिशियल डिजाइन में खरीदना चाहते हैं तो 500 रुपए में मिल जाएगा।
डबल लेयर पर बना ये ब्रेसलेट मैरिड वुमन पर प्यारा लगेगा। अगर आप भी चूड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड में तो ये महंगा पड़ेगा हालांकि, आप ड्यूप में इसे चुनें।
वहीं सिंपल लुक चाहिए तो कफ पैर्टन पर इस तरह का ब्रेसलेट को ऑफ्शन बनाएं। ड्यूप डिजाइन में ये काफी अफॉर्डेबल होते हैं, आप 300 रुपए में ऐसा ब्रेसलेट खरीद सकती हैं।
वहीं बैगल्स पहनना पसंद नहीं है तो गोल्ड ब्रेसलेट बैंगल्स को टीमअप करें। ये काफी स्टाइलिश लगते हैं। गोल्ड में तो काफी महंगा पड़ेगा पर आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे ऑप्शन बनाएं।
ट्रेडिशनल बैंग्लस पसंद करती हैं तो आप कफ स्टाइल में इसे चुनें। गोल्ड डिजाइन में ये काफी महंगा होगा हालांकि आप ऑनलाइन-ऑफलाइन 1 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं।
पोल्की पैर्टन पर तैयार ये ब्रेसलेट उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो केवल एक एक-एक बैंगल पहनना पसंद करती हैं। आप इसे लहंगा-साड़ी किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
वहीं रूबी बैंगल्स हर आउटफिट के साथ जंचते हैं। आप फ्लोलर वर्क पसंद करती हैं तो इसे चुनें। गोल्ड में ये काफी एक्सपेसिंव होगा पर आर्टिफिशियल डिजाइन में इसके कई पैर्टन मिल जाएंगे।