Hindi

ईजी और स्टाइलिश, रेखा के Hairstyles से पाएं करवा चौथ पर बेस्ट लुक

Hindi

हेयरस्टाइल फॉर वुमन 2024

जब बात स्टाइल की आती है तो रेखा बड़ी-बड़ी हीरोइनों को 70 की उम्र में भी मात देती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए उनके आउटफिट नहीं हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो मैरिड व 50+ वुमन पर खिलेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग हेयरस्टाइल फॉर वुमन

करवा चौथ पर अलग लुक चाहिए तो साड़ी के साथ रेखा जैसी परांदा ब्रेड चोटी चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी मांगटीके के साथ इसे स्टाइल किया है। आप भी इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिश हेयरस्टाइल फॉर वुमन

आजकल कर्ल हेयर काफी पसंद किये जाते हैं। साड़ी-लंहगा और सूट संग काफी खिलते हैं। रेखा ने साइड कर्ल हेयरस्टाइल चुनी। अगर बाल लंबे नहीं है तो बाजार में ऐसे नकली हेयर भी मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

बेस्ट हेयरस्टाइल फॉर वुमन

साड़ी और जूड़ा कॉम्बिनेशन का कोई तोड़ नहीं है। अगर आप रॉयल लुक पसंद करती हैं तो रेखा के इसे हेयरस्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी संग हैवी लो बन कैरी किया है। 

Image credits: social media
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल फॉर वुमन

अगर आप सूट पहन रही हैं तो रेखा जैसा कर्ल वेवी हेयर चुनें। ये काफी ईजी हेयरस्टाइल है जिसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। आप करवा चौथ पर इसे बनाकर अप्सरा से कम नहीं दिखेंगी।

Image credits: social media
Hindi

डिजाइनर जूड़ा हेयरस्टाइल

वहीं बन पसंद हैं तो एक बार साड़ी संग हाई बन जरूर ट्राई करें। आप रोलर की हेल्प से इसे बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने गजरे से इसे सजाया है, आप चाहे तो रोज फ्लावर भी लगा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लेटेस्ट हेयरस्टाइल फॉर वुमन

अगर आपके बाल लंबे हैं तो रेखा की ये हेयरस्टाइल मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने वेवी मिड पार्ट को बाउंसी लुक देते हुए बॉटम में बालों को कर्ल किया है। 

Image Credits: Facebook