गोल्ड से हो गई बोर ? देखें Silver Earrings के लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन
अगर आप गोल्ड इयररिंग्स पहनकर बोर हो गई हैं तो क्यों न सिल्वर डिजाइन में कुछ चुना जाए। दरअसल, हम आपके लिए एक से बढ़कर सिल्वर इयररिंग्स लेकर आए हैं जो काफी अफॉर्डेबल हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेटेस्ट सिल्वर इयररिंग डिजाइन
चांदबालियां काफी प्यारी लगती हैं। अगर आप कुछ हैवी पहनना चाह रही हैं तो हाफ मून पर इस तरह के सिल्वर इयररिंग्स चुन सकती हैं, बाजार में 300-400 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर इयररिंग फॉर वुमन
वहीं शॉर्ट इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो एंटिक स्टाइल में ये काफी प्यार लग रहे हैं। आप बाजार में 200 रुपए में मिलते-जुलते इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर इयररिंग डिजाइन इमेज
एंटिक नग स्टाइल में तैयार ये इयररिंग्स साड़ी-लहंगे के सााथ खिलेंगे। आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। ये प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल सिल्वर इयररिंग डिजाइन
वहीं यूनिक इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं लोटस डिजाइन में इसे कैरी कर सकती हैं। ये साड़ी के साथ प्यारे लगेंगे। आप एस्थेटिक लुक के लिए इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर झुमका इयररिंग्स डिजाइन
फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल जूलरी की डिमांड बढ़ जाती है। आप भी ऐसा ही कुछ लुक चाहती हैं स्टोनवर्क पर इसे चुन सकती हैं। मार्केट में 300 रुपए में ये मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टी वियर सिल्वर इयररिंग डिजाइन
झुमके हर महिला पर खिलते हैं। अगर आप भारी लुक चाहते हैं तो फ्यूजन सिल्वर इयररिंग्स को ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में 200 रुपए में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर स्टड इयररिंग डिजाइन
हुप्स वेस्टर्न-एथनिक हर आउटफिट के साथ प्यारे लगते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ लुक चाह रही हैं तो स्ट्रिलिंग सिल्वर हुप्स को ऑप्शन बनाएं। ये 200-250 रुपए में मिल जाएंगे।