मातारानी होंगी प्रसन्न, Navratri 2024 में चुनें लाल-पीले रंग के सूट
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
गोल्डन गोटा अनारकली सूट
प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। लेस को आप सूट के अलावा दुपट्टे में लगवाकर ऐसा फैंसी लुक पाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल घेर कलीदार अनारकली
चौड़े घेर वाले अनारकली फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स पहनें। ऐसे फुल घेर कलीदार अनारकली में काफी हैवी सूट मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
जाल वर्क एंब्रायडरी सूट
जरदोजी डिजाइन को सबसे ज्यादा फेस्टिव सीजन में पहना जाता है। इसमें आपको ज्यादातर रेड-येलो, रेड-ग्रीन, पिंक-ब्लू जैसे ब्राइट कालो कॉम्बिनेशन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी पैटर्न शरारा सेट
शरारा डिजाइन में आपको ज्यादातर सिंगल कलर और लेस कॉम्बिनेशन के सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। ऐसा बनारसी पैटर्न शरारा सेट आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिल पैटर्न घेरदार फ्रॉक सूट
ऐसे सूट काफी मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। स्लीवलेस डिजाइन में इस तरह के फ्रिल पैटर्न घेरदार फ्रॉक सूट को आप फेस्टिव सीजन से लेकर फॉर्मल इवेंट तक के लिए ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा-पट्टी सूट डिजाइन
नवरात्रि में आप फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से घेरे में गोटा-पट्टी या दूसरी फैंसी लेस लगवा सकती हैं। इस तरह के सूट में फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।