Hindi

पुरानी घड़ी दिखेगी नई, घर पर यूं करें Hand Watch की सफाई

Hindi

घर पर घड़ी कैसे साफ करें

बच्चों से लेकर बूढ़ों तक घड़ी पहनने का चलन काफी पुराना है। आप रोजमर्रा का जिंदगी में भी इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या कभी घड़ी को साफ किया है?

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडवॉच कैसे करें साफ

कपड़ों से लेकर जूते-चप्पल हम अक्सर साफ करते हैं लेकिन घड़ी साफ करना भूल जाते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी हैक्स बताएंगे जिसेस घड़ी साफ कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साबुन से घड़ी करें क्लीन

नहाने वाला साबुन घड़ी साफ करने में मदद करेगा। आप गरम पानी में साबुन डालकर झाग तैयार कर लें और इसमें ब्रश की मदद से घड़ी का पट्टा या चेन साफ करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टैमटो कैचअप आएगा काम

टैमेटो कैचअप हर घर में होता है। आप थोड़े से कैचअप में घड़ी की पट्टी डुबोकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे ब्रेसिल की मदद से साफ करें। ऐसे करने से वॉच चमकने लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा नेचुरल डिसवॉसर के तौर पर जाना जाता है। आधे कप गुनगुने पानी में थोड़ा बेकिंग पाउडर मिलाएं और दो चम्मच नींबू मिलाकर पट्टे को भिगों दे, इससे भी सारा मैल निकल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू

वहीं कुछ सस्ता और किफायती चाहिए तो नींबू से बेस्ट कुछ नहीं है। आप घड़ी की बेल्ट पर नींबू रगड़ें। अगर मेहनत नहीं करनी है तो नींबू रस में पट्टी डुबोकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आप पुरानी सी पुरानी को चमका सकते हैं। सबसे पानी में थोड़ा से टूथपेस्ट मिलाकर घोल तैयार करें और ब्रश की मदद से इसे साफ करें। 

Image Credits: Pinterest