नवरात्रि में बनाएं रंगोली की ये 6 शानदार डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ
Other Lifestyle Sep 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Meta AI
Hindi
देखें रंगोली की लेटेस्ट डिजाइन
नवरात्रि में रंगोली बनाने के लिए ढूंढ रहे हैं नए और यूनिक डिजाइन? कलश, मंडला, फूल और जय माता दी जैसे डिजाइन्स के साथ इस नवरात्रि अपने घर को दें एक खास लुक।
Image credits: Meta AI
Hindi
नवरात्रि में बनाएं कलश रंगोली
कलश स्थापना वाले दिन आप रंगोली की इस कलश डिजाइन को बना सकती हैं, आप अपने हिसाब से कलश के डिजाइन और कलर को चेंज कर सकते हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
बनाएं जय माता दी रंगोली डिजाइन
नवरात्रि के इश शुभ अवसर पर आप जय माता दी रंगोली डिजाइन बना सकती हैं। ये डिजाइन बहुत सुंदर है, इसे आप माता की चौकी के पास बना सकती हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
बनाएं कमल फूल रंगोली डिजाइन
रंगोली में कमल फूल बनाने का चलन काफी पूराना है, यदि आपको कमल फूल पसंद है, तो आप रंगोली में इस डिजाइन को बना सकती हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
बनाएं मंडला रंगोली डिजाइन
बहुत से लोगों को मंडला डिजाइन बहुत पसंद होती है, ऐसे में वो रंगोली के इस मंडला डिजाइ को बना सकती हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
बनाएं सिंपल रंगोली डिजाइन
रंगोली की ये डिजाइन सिंपल और सुंदर है, इसे आप आसानी से बना सकते हैं। दिखने में सुंदर और यूनिक डिजाइन की ये रंगोली काफी प्यारी है।
Image credits: Meta AI
Hindi
बनाएं फ्लोरल रंगोली डिजाइन
इस रंगोली डिजाइन को आप चम्मच और इयर बड की सहायता से बना सकती हैं, बनाना काफी आसान और दिखने में सुंदर ये मेहंदी डिजाइन आपके घर की फर्श की खूबसूरती को बढ़ाएगी।