Hindi

सिल्वर-गोल्ड हुए Old! करवा चौथ में पहनें 7 ट्रेंडी Bronze Copper Saree

Hindi

शिमर ब्रॉन्ज ऑर्गेंजा साड़ी

शिमर ऑर्गेंजा फैब्रिक की ब्रॉन्ज साड़ी की चमक किसी भी फेस्टिव को खास बनाने के लिए काफी है। आप ऐसी साड़ी के साथ में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर कर हसीन दिखेंगी।  

Image credits: PINTEREST
Hindi

कॉपर गोल्डन हैंडलूम साड़ी

कॉपर कलर की साड़ियों में आपको कई शेड मिल जाएंगे। अपनी पसंद के रंग को चुन आप खास दिन में चमक जाएंगी। आपको साड़ी के बॉर्डर में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

डार्क कॉपर साटन नेट साड़ी

इंडो वेस्टर्न स्टाइल में डार्क कॉपर साटन नेट साड़ी में बीड्स वर्क के साथ ही सीक्वेन और क्रिस्टल एम्ब्रॉयडरी की गई है। क्रिस्टल एंब्रॉयडरी ब्यूटीफुल टेक्सचर क्रिएट कर रही है। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंब्रॉयडर्ड बॉर्डर गोटा साड़ी

गोटा वर्क से तैयार साड़ी में फॉयल प्रिंट का ब्लाउज गॉर्जियस लुक दे रहा है। वूवन स्ट्राइप साड़ी आपकी गोरी रंगत को और निखार देगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्लेन कॉपर साटन साड़ी

सिल्वर ब्लाउज और कॉपर साटन साड़ी का मैच यूनिक लुक दे रहा है। अगर आप प्लेन कॉपर साड़ी पहन रही हैं तो करवा चौथ में हैवी ज्वेलरी चुनें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

टिशू सिल्क कॉपर साड़ी

हल्के फैब्रिक में आप टिशू सिल्क कॉपर साड़ी में कई डिजाइंस ले सकती हैं। इस साड़ी के साथ जरी वर्क भी आसान से मिल जाएगा। 

Image credits: PINTEREST

नवरात्रि में बनाएं रंगोली की ये 6 शानदार डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

भूल-जाएंगी सूट-साड़ी, दिवाली पर पहनें काव्या जैसे आउटफिट

पुरानी घड़ी दिखेगी नई, घर पर यूं करें Hand Watch की सफाई

पायल को भूलो! 8 नए मोहरी डिजाइन बनवाकर स्टाइल से पहनो