Other Lifestyle

बिना फिलर और इंजेक्शन के मोटी हो जाएगी आइब्रो, बस लगाएं ये 7 चीजें

Image credits: freepik

कैस्टर ऑयल

अरंडी का तेल रिसिनोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो बालों की ग्रोथ और आइब्रो के पोर्स को मजबूत करने में मदद करता है। आप रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल से आइब्रो की मसाज करें।

Image credits: freepik

नारियल का तेल

नारियल तेल में विटामिन ई और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं जो आइब्रो को घना बना सकता है। नारियल के तेल को गुनगुना करें और इसे अपनी भौहों पर लगाएं, फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

Image credits: freepik

एलोवेरा

एलोवेरा में एंजाइम और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। फ्रेश एलोवेरा जेल को निकालकर अपनी भौहों पर लगाएं और धीरे से मालिश करें। रोजाना 1-2 बार इस नुस्खे को आजमाएं।

Image credits: freepik

जैतून का तेल

जैतून का तेल विटामिन ए और ई से भरपूर होता है, जो बालों को पोषण और मजबूत बनाने में मदद करता है। इसे कम से कम 30 मिनट या रात भर के लिए आइब्रो पर लगाएं।

Image credits: freepik

प्याज का रस

प्याज के रस में सल्फर होता है, जो कोलेजन प्रोडक्शन में सुधार करता है और बालों के रोम को मजबूत करता है। आप आधे घंटे या रातभर के लिए आइब्रो पर फ्रेश प्याज का रस लगाएं।

Image credits: freepik

अंडे की जर्दी

अंडे की जर्दी प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर होती है, जो बालों को घना करने के लिए जरूरी है। अंडे की जर्दी को चिकना होने तक फेंटें और रुई से इसे अपनी भौंहों पर लगाएं।

Image credits: freepik

मेथी के बीज

मेथी बीज में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। 1 चम्मच मेथी के दानों को पानी में भिगो दें। इसके पानी या पीसकर इसके पेस्ट को आइब्रो पर लगाएं। 

Image credits: freepik