Hindi

Tomato Grow Tips करेंगी काम आसान, गमले का एक-एक पेड़ देगा 10KG टमाटर

Hindi

आसमान छू रहा टमाटर

20-30 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब 100 रुपए किलो बिक रहा है। जिसकी वजह से लोग टमाटर खरीदने से कतरा रहे हैं और इसकी कीमत में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इन महीनों में लगाएं टमाटर

अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही टमाटर उगा सकते हैं। जून-जुलाई, अक्टूबर-नवंबर और जनवरी महीने को टमाटर की पैदावार के लिए सबसे अच्छा टाइम माना जाता है। इन दिनों ये तेजी से बढ़ते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे तैयार करें मिट्टी

टमाटर के लिए बीज नहीं है तो आप फ्रिज में रखे ताजे टमाटर से खुद भी बीच निकालकर इसे उगा सकते हैं। गमले में कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद और मिट्टी भरकर बीज दूर-दूर लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

पौधे को धूप जरूर दिखाएं

गमले की मिट्टी को सूखने ना दें और टाइम पर ऑर्गेनिक खाद डालते रहें। टमाटर को बढ़ने के लिए 4-5 घंटे धूप की जरूरत होती है

Image credits: pexels
Hindi

पौधे को दें सपोर्ट

अब इसे रेगुलर बढ़ने दें और महीने में 1 बार इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस से भरपूर खाद जरूर डालें। थोड़ा सा बढ़ने पर इसे आपको सपोर्ट देना होगा और इसे बांधना होगा।

Image credits: pexels
Hindi

2 महीने में उगाएं टमाटर

2 महीने के अंदर ही इसमें फल आने लगेंगे जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में लगाया एक-एक पेड़ आपको अपने जीवनकाल में करीब 10KG तक टमाटर दे सकता है।

Image credits: Freepik

हर मर्द होगा दीवाना, जब पहन निकलेंगी नेहा मर्दा से 8 डीप कट ब्लाउज

नीतू सिंह की तरह लगेंगी क्वीन, सिंपल सूट पर पहनें ऐसे पैंट्स और प्लाजो

66+ में भी धड़का देंगी दिल, जब पहनेंगी Neetu Kapoor सी 8 सूट डिजाइन

हेयर डाई से छुटकारा ! 8 हर्ब्स जो आपके ग्रे हेयर को नेचुरली करेगा काला