हेयर डाई से छुटकारा ! 8 हर्ब्स जो आपके ग्रे हेयर को नेचुरली करेगा काला
Hindi

हेयर डाई से छुटकारा ! 8 हर्ब्स जो आपके ग्रे हेयर को नेचुरली करेगा काला

रोज़मेरी
Hindi

रोज़मेरी

बालों के रोम को उत्तेजित करती है और समय के साथ बालों को काला कर सकती है।इसका इस्तेमाल आप डिश में कर सकते हैं। बालों में पीसकर लगा सकते हैं।

Image credits: pexels
सेज
Hindi

सेज

सेज अपने काले करने वाले गुणों के लिए जानी जाती है। अक्सर सफ़ेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
ब्लैक टी
Hindi

ब्लैक टी

इसमें टैनिन होते हैं जो बालों को गहरा रंग दे सकते हैं। पीस कर या फिर पानी में उबालकर ब्लैक टी का उपयोग बालों में करें।

Image credits: Freepik
Hindi

मेंहदी

मेहंदी एक प्राकृतिक रंग जो बालों को काला कर सकता है और सफ़ेद बालों को छुपा सकता है। बालों में शाइन लाने का भी काम करता है।

Image credits: social media
Hindi

आंवला

आंवला में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और इसका इस्तेमाल करके बालों को काला किया जा सकता है। इसके सेवन से कई तरह के और हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कॉफ़ी

अपने प्राकृतिक कलर के कारण यह बालों को काला कर सकती है। मेहंदी के साथ इसे मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। जिससे सफेद बाल छुप जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

करी पत्ते

बालों को काला करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए करी पत्ता सबसे अच्छी चीज होती है। इसे सब्जी में डाले या फिर पीसकर कर बालों में लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू का रस और नारियल का तेल

नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर बालों पर रेगुलर लगाने से बालों को सफेद होने से रोका जा सकती है। वहीं सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से मिलाने में मदद कर सकता है।

Image credits: Getty

लहंगा पर बनाएं शनाया कपूर जैसे 8 ब्लाउज डिजाइन, सखियां भी लेंगी बलैया

शॉर्ट हाइट में दिखेगा ऊंचा लंबा कद, पहनें तो साक्षी धोनी जैसे 8 लहंगे

जगन्नाथ का मिलेगा आशीर्वाद, अपनों को भेजे प्यारी बधाई और शुभकामनाएं

मैटेलिक ड्रेस में राधिका मर्चेंट का स्टाइल,ट्यूब टॉप पर पेयर की साड़ी